कंट्रोल नहीं हो रहा...प्रतीक-प्रिया ने सरेआम दनादन किए Kiss तो क्या बोले लोग?

Published : Feb 14, 2025, 10:19 PM IST

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने वैलेंटाइन डे पर शादी की और मीडिया के सामने जमकर रोमांस दिखाया। कैमरे के सामने बार-बार किस करने पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।

PREV
112

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी अब पति-पत्नी बन चुके हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को उन्होंने मुंबई में शादी की और फिर मीडिया के लोगों के सामने आकर पोज दिए।

212

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने शादी के दौरान सहयोग बनाए रखने के लिए मीडिया के लोगों का शुक्रिया अदा किया।

312

कपल ने इस दौरान सभी को मिठाई बांटी और लोगों ने उन्हें शादी की बधाई भी दी।

412

मीडिया के सामने पोज देते वक्त प्रतीक और प्रिया रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए।

512

प्रतीक बब्बर ने प्रिया बनर्जी को सभी के सामने गोद में उठाया और बताया कि वे उन्हें कितना प्यार करते हैं।

612

इस दौरान कपल का रोमांस बस देखने ही लायक था।

712

सबसे ज्यादा ध्यान प्रतीक और प्रिया के Kiss वाले पोज खींच रहे हैं।

812

वे मीडिया के सामने बार-बार एक -दूसरे को लिप टू लिप Kiss करते नज़र आए।

912

इंटरनेट यूजर्स ने उनकी इस हरकत के लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

1012

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "कंट्रोल नहीं हो रहा बेचारों से।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "घर चले जाओ।"

1112

एक यूजर का कमेंट है, "कुछ सही नहीं लग रहा।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये Kiss वाला चलन विदेश की देन है।"

1212

एक्टर प्रतीक बब्बर और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी 2020 में रिश्ते में हैं। हालांकि, उनकी सगाई जनवरी 2024 में हुई थी।

Recommended Stories