Preeti Jhangiani Without Makeup. फिल्म मोहब्बतें में नजर आने वाली एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी अब लाइमलाइट से दूर रहती है। वहीं, हाल ही में वे बांद्रा में पति के स्पॉट हुई। बिना मेकअप दिखी प्रीति फोटोग्राफर्स से बचती भी नजर आईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2000 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से रातोंरात स्टार बनी एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) अब लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। वहीं, हाल ही में वे बांद्रा में स्पॉट हुई। बिना मेकअप नजर आई प्रीति फोटोग्राफर्स को पोज देने से भी बचती दिखीं। उन्होंने ये कहते हुए पोज देने से मना किया कि उन्होंने मेकअप नहीं किया है। इसके बावजूद कैमरामैन्स उनसे पोज देने की रिक्वेस्ट करते रहे। बाद में उन्होंने पति प्रवीन डबास के साथ पोज दिए। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि प्रीति का बॉलीवुड करियर खास नहीं रहा। उन्होंने अपने दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दी। उनके खाते में बस एक हिट फिल्म है और वो है मोहबब्तें। हालांकि, यह फिल्म शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन की वजह से हिट रही।