
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इवेंट में अपने करियर के शुरुआती दिनों में की गई मेहनत पर नजर डाली। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि शुरुआती समय में वो अपने रास्ते में आने वाले हर ऑफर के लिए हां कह देती थीं। वहीं उन्होंने एक यंग एक्टर के रूप में अपनी मानसिकता और काम के प्रति उनकी भूख के बारे में बात करते हुए भी कई खुलासे किए।
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'जब मैंने पहली बार काम करना शुरू किया, तो मैं बिल्कुल भी स्लेक्टिव नहीं थी। मुझे जो भी काम मिलता था, मैं कर लेती क्योंकि काम मिलना एक सौभाग्य की बात है। मैं हर चीज के लिए हां कह देती थी। मैं अपने 20 के दशक में सचमुच बहुत लालची थी। मैं हर दिन काम करना चाहती थी।' अब बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में एक जाना-माना नाम बन चुकी प्रियंका ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं अपने त्याग के दूसरे छोर पर हूं। मैंने सचमुच कड़ी मेहनत की। मैंने बर्थडे मिस किए। जब मेरे पिता अस्पताल में थे, तब मैंने उन्हें मिस कर दिया। मैंने क्रिसमस मिस किया, मैंने दिवाली मिस की। मैंने अपने परिवार के साथ बिताया समय को मिस किया। उस समय, मुझे इतनी मेहनत करनी पड़ी और उस 20 साल की उस लड़की ने इस महिला को वो जीवन देने के लिए ये त्याग किए, जो मुझे अब मिला है।’
ये भी पढ़ें..
दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल
2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
पिछले कुछ सालों में प्रियंका के नजरिए में कैसे बदलाव आया है, इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक लग्जरी है, कभी-कभी आपको इसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है। काम करने की नैतिकता, अनुशासन और उसके पीछे भागना आपको उस मुकाम तक पहुंचाता है। अब मैं चुन सकती हूं कि मुझे कब हां कहना है, लेकिन अगर मैंने उस समय इतनी मेहनत न की होती तो मैं आज ऐसा नहीं कर पाती। इसलिए मैं कभी-कभी अपने यंग ऐज का बहुत शुक्रिया अदा करती हूं।'
प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो की एक्शन फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' में देखा गया था। वहीं वो जल्द ही महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म वाराणसी में नजर आएंगी।