एक अन्य यूजर ने लिखा है, "वह एकदम परफेक्ट है।" एक यूजर का कमेंट है, "wow! निक की फेवरेट लेडीज हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं।" एक यूजर ने प्रियंका चोपड़ा को ट्रोल किया है और लिखा है, "देसी गर्ल और इम्पोर्टेड बेबी।" इसी तरह कई अन्य इंटरनेट यूजर्स ने भी प्रियंका का मजाक उड़ाया है और उनकी बेटी को इम्पोर्टेड बताया है।