अक्षय कुमार की इन 6 फिल्मों से बेहद पीछे है 'रेड 2'
'रेड 2' का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 6 फिल्मों को पछाड़ पाना नामुमकिन लग रहा है। ये फ़िल्में और उनका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस प्रकार है:- '2.0' (सिर्फ हिंदी वर्जन- 271.99 करोड़ रुपए), 'हाउसफुल 4' (280.27 करोड़ रुपए), 'मिशन मंगल' (290.59 करोड़ रुपए), 'सूर्यवंशी' (294.91 करोड़ रुपए), 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' (308.02 करोड़ रुपए), 'गुड न्यूज' ( 318.57 करोड़ रुपए)।