राजपाल यादव के पिता नौरंग का निधन ! इस देश में शूटिंग कर रहे थे एक्टर

Published : Jan 24, 2025, 12:07 PM ISTUpdated : Jan 24, 2025, 12:17 PM IST
rajpal yadav

सार

एम्स में अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया। थाईलैंड से लौटकर राजपाल दिल्ली में परिवार के साथ हैं। पिता को अपनी प्रेरणा बताते हुए पहले भी शेयर कर चुके थे भावुक पोस्ट।

एंटरटेनमेंट डेस्क, rajpal yadav father naurang yadav passes away aiims delhi । राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का इलाज के बाद शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 को एम्स में निधन हो गया है। कथित तौर पर, राजपाल एक दिन पहले ही थाईलैंड की यात्रा से दिल्ली लौटे थे। हालांकि, एक्टर की टीम ने अभी तक कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।

थाईलेंड में शूटिंग कर रहे थे राजपाल यादव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंगामा एक्टर के पिता कई दिनों से बीमार थे। राजपाल यादव कथित तौर पर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए थाईलैंड में शूटिंग कर रहे थे। जैसे ही उन्हें इसकी खबर मिली, वे तत्काल दिल्ली में अपने परिवार के पास वापस आ गए।

जब राजपाल यादव ने पिता के लिए कहे थे ये शब्द

कुछ साल पहले, 2018 में, राजपाल यादव ने अपने पिता के साथ बेहद शानदार और इमोशनल कर देने वाली तस्वीर शेयर की थी । पिता को अपनी लाइफ में 'सबसे बड़ी इंस्प्रेशन पावर' बताया था। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे पिता मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति रहे हैं। अगर आपने मुझ पर भरोसा नहीं किया होता तो मैं आज जहां हूं वहां नहीं होता। मेरे पिता होने के लिए थैंक्स, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।"

 

 

दिल्ली के एम्स में चल रहा था नौरंग यादव का इलाज 

राजपाल यादव( Rajpal Yadav) के पिता बीते कई दिनों से दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करा रहे थे। कल रात उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई, डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं किसी फिल्म की शूटिंग के लिए राजपाल यादव थाईलैंड गए ङुए थे। उन्हें इसकी सूचना मिलते ही वो आनन-फानन में भारत लौटे। अब यादव फैमिली में मातम पसरा हुआ है।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!
क्या विक्की कौशल की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण आएंगी नजर, जानें क्या है पूरा मामला?