राजपाल यादव के पिता नौरंग का निधन ! इस देश में शूटिंग कर रहे थे एक्टर

एम्स में अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया। थाईलैंड से लौटकर राजपाल दिल्ली में परिवार के साथ हैं। पिता को अपनी प्रेरणा बताते हुए पहले भी शेयर कर चुके थे भावुक पोस्ट।

एंटरटेनमेंट डेस्क, rajpal yadav father naurang yadav passes away aiims delhi । राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का इलाज के बाद शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 को एम्स में निधन हो गया है। कथित तौर पर, राजपाल एक दिन पहले ही थाईलैंड की यात्रा से दिल्ली लौटे थे। हालांकि, एक्टर की टीम ने अभी तक कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।

थाईलेंड में शूटिंग कर रहे थे राजपाल यादव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंगामा एक्टर के पिता कई दिनों से बीमार थे। राजपाल यादव कथित तौर पर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए थाईलैंड में शूटिंग कर रहे थे। जैसे ही उन्हें इसकी खबर मिली, वे तत्काल दिल्ली में अपने परिवार के पास वापस आ गए।

Latest Videos

जब राजपाल यादव ने पिता के लिए कहे थे ये शब्द

कुछ साल पहले, 2018 में, राजपाल यादव ने अपने पिता के साथ बेहद शानदार और इमोशनल कर देने वाली तस्वीर शेयर की थी । पिता को अपनी लाइफ में 'सबसे बड़ी इंस्प्रेशन पावर' बताया था। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे पिता मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति रहे हैं। अगर आपने मुझ पर भरोसा नहीं किया होता तो मैं आज जहां हूं वहां नहीं होता। मेरे पिता होने के लिए थैंक्स, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।"

 

 

दिल्ली के एम्स में चल रहा था नौरंग यादव का इलाज 

राजपाल यादव( Rajpal Yadav) के पिता बीते कई दिनों से दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करा रहे थे। कल रात उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई, डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं किसी फिल्म की शूटिंग के लिए राजपाल यादव थाईलैंड गए ङुए थे। उन्हें इसकी सूचना मिलते ही वो आनन-फानन में भारत लौटे। अब यादव फैमिली में मातम पसरा हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

लोकसभाः Imran Pratapgarhi ने शायरी सुना-सुनाकर बोला भाजपा पर हमला
प्रयागराजः छात्र ने बना डाली पहली इलेक्ट्रिक रेस कार, देखें क्या बताया...
'नागपुर हिंसा के लिए पहले से प्लानिंग में थी भाजपा', Sanjay Singh ने बताया वायलेंस का फिल्मी कनेक्शन
Nagpur: 'अचानक 100 लोगों की भीड़ आ गई', घायल DCP Niketan Kadam ने बताया उस रात क्या हुआ
Lok Sabha: Shivraj Singh Chauhan ने दिया ऐसा जवाब, हंसने लगी Priyanka Gandhi