सोमवार को राखी सावंत के पूर्व पति आदिल दुर्रानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस होस्ट कर एक्ट्रेस पर शॉकिंग आरोप लगाए थे। अब मंगलवार को राखी सावंत ने मीडिया को संबोधित किया और आदिल के दावों पर पलटवार किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पूर्व पति आदिल दुर्रानी के दावों के बाद राखी सावंत ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस होस्ट की। इस दौरान उहोने सबूतों के साथ आदिल के दावों का खंडन किया। आदिल ने दावा किया था कि राखी ने उनसे यह बात छुपाई थी कि वे उनसे उम्र में बड़ी हैं। जवाब में राखी ने कहा कि आदिल जानते थे कि वे उनसे 7 साल बड़ी हैं। सोमवार को आदिल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था राखी ने अपने पूर्व पति रितेश से तलाक लिए बिना उनसे शादी की थी। उनके मुताबिक़, शादी के दौरान राखी और रितेश लंदन में एक ही होटल में रुके थे। इसका जवाब खुद रितेश ने वीडियो कॉल पर लाइव आकर दिया। उन्होंने आदिल के दावों को गलत बताया और कहा कि वे क्षत्रिय हैं। अगर आदिल यह साबित कर देते हैं कि वे उस दिन राखी के साथ लंदन के होटल में थे तो वे थूक कर चाटने में भी नहीं हिचकिचाएंगे। आदिल ने यह दावा भी किया था कि राखी ने उन्हें जान से मारने की धमकी है। इस पर राखी ने सबूत की मांग की।
और पढ़ें…
अंदर से ऐसा दिखता है सोनम कपूर का 176 करोड़ का बंगला, देखें INSIDE PICS'चंद्रयान 3' का मजाक उड़ाकर बुरे फंसे प्रकाश राज, कर्नाटक में दर्ज हुई पुलिस शिकायत