राखी सावंत ने लंदन से भारत लौटते ही कैमरे के सामने अपनी डियर फ्रेंड को आवाज़ लगानी शुरु कर दी। इस दौरान उनकी दोस्त ने अपने स्पेशल गिफ्ट की मांग की तो राखी सावंत ने उसे मीडिया के सामने देने से इंकार कर दिया। देखें ड्रामा क्वीन ने क्या कहा...
एंटरटेनमेंट डेस्क । राखी सावंत को फैंस ड्रामा क्वीन कहते हैं। इसकी वजह भी हैं, दरअसल राखी जिस बात को नहीं बताना होता है, उसमें भी ट्विस्ट ला देती हैं। राखी सावंत ने हाल ही में लंदन की यात्रा की, इस दौरान वे लंदन- लंदन रटती भी नज़र आई थी। इसको लेकर नेटीजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था। वहीं वे अब वापस हिंदुस्तान लौट आईं हैं।
भारत लौटते ही उन्होंने कैमरे के सामने अपनी डियर फ्रेंड को आवाज़ लगानी शुरु कर दी। इस बीच उनकी फ्रेंड भी पता नहीं कहां से अवतरित होकर सामने आ गईं। इस दौरान उनकी फ्रेंड ने अपने स्पेशल गिफ्ट की मांग की तो राखी सावंत ने उसे मीडिया के सामने देने से इंकार कर दिया। देखें राखी सावंत ने क्या कहा...