शादी के पहले खुद को संवारने में जुटी Rakul Preet Singh, पार्लर के बाहर इस अंदाज़ में हुईं स्पॉट

Rakulpreet Singh Jackky Bhagnani wedding preparations begin : 12 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह को पार्लर के बाहर स्पॉट किया गया । इस दौेरान वे लगातार किसी से बात कर रहीं थी। जैकी भगनानी और रकुल ने अभी तक अपनी शादी का ऑफीशियल ऐलान नहीं किया है। 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rakulpreet Singh-Jackky Bhagnani's wedding preparations begin: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की खबरें मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि अभी तक दोनों तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं की गई है। इस बीच रकुल जमकर शॉपिंग में जुटी हुई हैं। उन्हें हरदिन किसी ना किसी शॉप के बाहर स्पॉट किया जा रहा है।

12 फरवरी को रकुल को मुंबई में पार्लर में जाते हुए स्पॉट किया गया । कार से उतरने से लेकर पॉर्लर में जाने तक वे लगातार मोबाइल पर किसी से बात कर रहीं थी। फैंस ने अंदाज़ा लगाया है कि वे अपनी शादी की तैयारियों में जुटी हुई हैं। 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more