Rakulpreet Singh Jackky Bhagnani wedding preparations begin : 12 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह को पार्लर के बाहर स्पॉट किया गया । इस दौेरान वे लगातार किसी से बात कर रहीं थी। जैकी भगनानी और रकुल ने अभी तक अपनी शादी का ऑफीशियल ऐलान नहीं किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Rakulpreet Singh-Jackky Bhagnani's wedding preparations begin: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की खबरें मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि अभी तक दोनों तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं की गई है। इस बीच रकुल जमकर शॉपिंग में जुटी हुई हैं। उन्हें हरदिन किसी ना किसी शॉप के बाहर स्पॉट किया जा रहा है।
12 फरवरी को रकुल को मुंबई में पार्लर में जाते हुए स्पॉट किया गया । कार से उतरने से लेकर पॉर्लर में जाने तक वे लगातार मोबाइल पर किसी से बात कर रहीं थी। फैंस ने अंदाज़ा लगाया है कि वे अपनी शादी की तैयारियों में जुटी हुई हैं।