पता चल गया आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की Love & War की पहली झलक कब देखने मिलेगी

Published : Dec 24, 2025, 03:31 PM IST
film love and war first glimpse out on january 2026

सार

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म लव एंड वॉर को लेकर ताजा जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की इस फिल्म की पहली झलक रिवील होने वाली है। ये खबर सुनकर फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

मोस्ट पॉपुलर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएगी। बताया जा रहा है कि ये एक रोमांटिक वॉर ड्रामा फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मेकर्स ने इसकी पहली झलक रिवील करने की तैयारी कर ली है। साथ ही ये भी बताया है कि फिल्म की पहली झलक कब देखने को मिलेगी। ये खबर सुनते ही फैन्स उत्साहित हो गए हैं।

कब देखने मिलेगी फिल्म लव एंड वॉर की पहली झलक

मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो संजय लीला भंसाली ने प्लानिंग की है कि फिल्म लव एंड वॉर की पहली झलक जनवरी 2026 शेयर की जाएगी। हालांकि, ये मूवी का पोस्टर होगा या फिर टीजर, ये स्पष्ट नहीं हुआ है। दरअसल, मेकर्स की प्लानिंग है कि वे नए साल के शुरुआत में फिल्म की पहली झलक दिखाकर लोगों में इसका क्रेज बढ़ाना चाहते हैं, ताकि जब मूवी रिलीज हो तो इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिले। हालांकि, मूवी के सेट से लीक हुई फोटोज में तीनों स्टार्स के लुक पहले ही रिवील हो चुके हैं। बता दें कि रणबीर-विक्की और आलिया की साथ में ये पहली फिल्म है। हालांकि, रणबीर-विक्की फिल्म संजू में साथ काम कर चुके हैं और आलिया-विक्की फिल्म राजी में काम कर चुके हैं। फैन्स तीनों को एकसाथ देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें... Dhurandhar 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म, कांतारा चैप्टर 1 के रिकॉर्ड की भी उड़ाई धज्जियां

फिल्म लव एंड वॉर शूटिंग अपडेट

फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग को लेकर बताया जा रहा है कि हाल ही में आलिया भट्ट ने मुंबई में रणबीर कपूर के साथ एक शादी के सीन की शूटिंग की थी। अब उन्हें लीड स्टार्स के साथ केवल क्लाइमेक्स की शूटिंग करनी है। इसके बाद उनका हिस्सा पूरा हो जाएगा। जिगरा की असफलता के बाद आलिया वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि उनकी फिल्म अल्फा भी पाइपलाइन में है। रणबीर कपूर और विक्की कौशल लगभग छह हफ्तों तक शूटिंग जारी रखेंगे। टीम फिल्म को बेहतरीन तरीके से पूरा करने के लिए सावधानीपूर्वक काम कर रही है। बता दें कि पहले ये फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होनी थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट बदलकर 14 अगस्त 2026 की गई। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक लव ट्रायंगल है, जिसमें रणबीर-विक्की आर्मी ऑफिसर्स के रोल में है और दोनों ही आलिया से प्यार करते हैं।

ये भी पढ़ें... 100% हिट की गारंटी वाले 8 साउथ स्टार्स 2025 में फेल, करोड़ों का नुकसान

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

वो 6 मूवी जिन्हें अक्षय खन्ना ने ठुकराया, अब लिस्ट में जुड़ा इसका नाम
'इनको कोई कुत्ता भी नहीं जानता...', हिंदुस्तानी भाऊ का क्यों फूटा जया बच्चन पर गुस्सा?