Animal Review: रणबीर कपूर की पवरपैक्ड परफॉर्मेंस ने खड़े किए रोंगटे, खूंखार बॉबी देओल ने डराया

Animal Review In Hindi:डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी और रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म अपनी रिलीज के साथ जमकर गदर मचा रहा है। बता दें कि एनिमल को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Rakhee Jhawar | Published : Dec 1, 2023 6:13 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. धमाकेदार एक्शन.. नेवरसीन स्टाइल में रणबीर कपूर.. खूंखार बॉबी देओल.. और रोंगटे खड़े करने वाला हर पल.. कुछ ऐसी कमाल-धमाल और दमदार है डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल (Animal)। एनिमल शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज के साथ ही थिएटर्स में खूब गदर किया। दर्शक फिल्म देखने के लिए टूट पड़े हैं। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेंगी और कई रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड्स भी बनाएंगी। आपको बता दें कि एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म की लंबाई 3 घंटे 23 मिनट है। आइए जानते हैं कैसी है रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल…

क्या है Animal की कहानी

डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल की कहानी बेसिकली बाप-बेटे के रिश्तों के आसपास बुनी गई है। फिल्म में रणविजय सिंह (रणबीर कपूर) के पिता बलवीर सिंह (अनिल कपूर) जानेमाने बिजनेसमैन हैं। बलवीर अपने काम और बिजनेस में इतना ज्यादा बिजी रहते हैं कि वे बेटे को वैसा वक्त नहीं दे पाते है, जैसा एक बाप को देना चाहिए। यही बात बेटे रणविजय को सबसे ज्यादा खटकती है। कहनी में उस वक्त ट्वि्स्ट आता है जब बलवीर सिंह पर फाइरिंग की जाती है। यहीं से रणविजय की लाइफ में भी टर्न आता है और वो अपने पिता पर हमला करने वालों से बदला लेने के लिए जंग का एलान करता है। वे पिता पर हमला करने वालों का पता चलाने के लिए बलवीर सिंह का बॉडी डबल तक बनवाता है। पिता के दुश्मनों से बदला लेने के लिए वो खुद क्रिमिनल बनता है और अपनी गैंग बनाता। हालांकि, उसके रास्ते में कई मुश्किलें भी आती है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने रणबीर की पत्नी का रोल प्ले किया है। वहीं, एनिमल का सबसे सरप्राइज एलिमेंट बॉबी देओल है। संदीप वांगा रेड्डी ने फिल्म का जो क्लाइमैक्स क्रिएट किया है, वैसा सिर्फ वो ही सोच सकते हैं और कर सकते हैं। क्लाइमैक्स भयानक तरीके से सस्पेंस से भरा है, जिसे जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी। वहीं, फिल्म का म्यूजिक, बैकग्राउंड साउंड और एक्शन सीक्वेंस कमाल के हैं।

कैसा है एनिमल का डायरेक्शन

अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने एक बार फिर कमाल किया है। वे जिस तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, एनिमल में वो सब देखने को मिल रहा है। फिल्म में शुरू से आखिर तक मार-काट, खौफनाक सीन्स और हाई लेवल का वायलेंस देखने को मिल रहा है। संदीप ने कमाल का डायरेक्शन किया है। उन्होंने कहानी के हिसाब से हर सीन को बहुत ही शानदार तरीके से बुना है। उन्होंने फिल्म की कहानी जरिए देखने वालों को पूरी तरह बांधकर रखा है। ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म देखने वालों को उन्होंने पलक तक छपकाने का मौका नहीं दिया। इंटरवल से पहले उन्होंने जो सीक्वेंस दिखाए हैं उसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं।

कैसी है एनिमल के स्टारकास्ट की एक्टिंग

एनिमल में रणबीर कपूर अपने करियर के सबसे बेहतरीन और शानदार रोल में नजर आए। इस फिल्म में उनका नेवरसीन लुक और अवतार देखने को मिला। फिल्म में रणबीर स्टूडेंट, पिता, बेटा और क्रिमिनल के रोल में दिखे और हर किरदार में उन्होंने जान फूंक दी। एनिमल रणबीर की ऐसी पहली फिल्म है, जिसमें वह हद से ज्यादा वायलेंट नजर आए। कुछ सीन्स तो ऐसे है कि जिसे देखकर कोई भी डर जाए। वहीं, बॉबी देओल ने छोटे से रोल में अपना सबकुछ झोंककर रख दिया। स्क्रीन पर आते ही बॉबी ने जबरदस्त माहौल बनाया। बॉबी के किरदार को देखने के बाद कहा जा सकता है कि उन्हें और स्क्रीन स्पेस मिलना चाहिए था। अनिल कपूर हमेशा की तरह बेहतरीन रहे हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना ने रणबीर की पत्नी का रोल ठीक-ठाक प्ले किया।

ये भी पढ़ें...

रणबीर कपूर की 8 सबसे कमाऊ फिल्में, 1 की कमाई में बन जाए 3 Animal

Animal Twitter Review: रणबीर कपूर की एनिमल का धमाका, देखने वाले बोले- कमाल-धमाल,ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर

Read more Articles on
Share this article
click me!