Ranbir Kapoor ने शुरु किया ये नया बिजनेस,Amitabh Bachchan ने किया ऐसे रिएक्ट

Published : Mar 03, 2025, 01:09 PM ISTUpdated : Mar 03, 2025, 03:57 PM IST
Amitabh Bachchan

सार

रणबीर कपूर ने अपने नए ब्रैंड ARKS के लॉन्च पर अमिताभ बच्चन को स्नीकर्स गिफ्ट किए। बिग बी ने रणबीर को धन्यवाद दिया और ब्रैंड के लिए शुभकामनाएं भी दीं। ARKS का स्टोर बांद्रा में खुल गया है।

ranbir kapoor arks brand launch  : रणबीर कपूर ने बाकी एक्टर्स की तरह ARKS नाम से अपना ब्रांड शुरू किया है। लॉन्च का जश्न मनाने के लिए, उन्होंने जाने-माने बॉलीवुड स्टार और स्नीकर के लिए बेहद चूजी अमिताभ बच्चन को एक नया पेयर गिफ्ट किया है। अमिताभ बच्चन ने स्नीकर्स के लिए रणबीर को थैंक्स करते हुए और शुभकामनाएं देते हुए एक नोट लिखा। ARKS के ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज ने नोट की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक बेहद लविंग मैसेज था जिसमें लिखा था, "डियर रणबीर, आपके गिफ्ट के लिए मेरा आभार; ARKS स्नीकर्स। हमने इसे आज़माया और अपनी वर्किंग के दौरान इस्तेमाल किया...आपको थैंक्स...।

रणबीर कपूर ने शुरु किया स्नीकर्स का नया ब्रांड 

रणबीर ने वैलेंटाइन डे पर अपना लाइफस्टाइल ब्रांड ARKS लॉन्च किया था, जिसका स्टोर 15 फरवरी को 201 वॉटरफील्ड रोड, बांद्रा में ओपन किया गया था। प्रीमियम फुटवियर के अलावा ये ब्रांड रेडीमेड शर्ट, क्लासिक व्हाइट टी-शर्ट और फिट पेंट जैसे प्रोडक्ट भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराएगा।
 

अमिताभ बच्चन के केबीसी के 25 साल कंपलीट

अमिताभ बच्चन इस समय केबीसी के 25 साल पूरे होने पर स्पेशल सेगमेंट को होस्ट कर रहे हैं। वे हर एपिसोड में नए स्नीकर्स के साथ नजर आते हैं। वहीं कई प्रतियोगी उनके ही जूते मांग लेते हैं, इस पर कई बार तो वे अपने कंटस्टेंट को स्नीकर्स गिफ्ट कर चुके हैं। बिग बी जिस तरह से अपने मेहमानों की रिस्पेक्ट करते हैं, उनका ये बड़कप्पन अमिातभ को महान होस्ट बनाता है। हाल ही में मीडिया में ये खबरें सुर्खियां बनीं थीं अमिताभ अब 82 साल के हो गए हैं, उन्होंने फिल्मों के नए कॉन्ट्रेक्ट रिफ्यूज करना शुरु कर दिए हैं।

रणबीर कपूर का अपकमिंग प्रोजेक्ट 

वहीं फिल्मी करियर की बात है तो रणबीर कपूर अगली बार संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे। उनके साथ उनकी पत्नी आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी हैं। ये फिल्म क्रिसमस 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी