मुंबई की एक लोकेशन पर रणबीर कपूर को स्पॉट किया गया, इस दौरान वे एक महिला के साथ गुफ्तगु करते हुए दिखे । वहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट अब्दू रोज़िक सलमान खान के घर गेलेक्सी पहुंचे, इस दौरान उनका स्वैग देखने लायक था।
एंटरटेनमेंट डेस्क । सुपरस्टार रणबीर कपूर बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाते हैं। ज़बरदस्त पर्सनाल्टी और कूल लुक की वजह से उनकी बड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है। पैपराज़ी अक्सर उन्हें अपने कैमरों में कैद करते हैं । आज यानि 13 फरवरी को मुंबई की एक लोकेशन पर रणबीर कपूर को स्पॉट किया गया, इस दौरान वे एक महिला के साथ गुफ्तगु करते हुए दिखे ।
बिग बॉस कंटेस्टेंट में सभी के फेवरेट अब्दू रोज़िक सलमान खान के घर गेलेक्सी पहुंचे, ऑल ब्लैक लुक में अब्दु की क्यूटनेस ने उनके फैंस को एक्साइटेड कर दिया। वीडियो में देखें सलमान खान और अब्दू रोजिक का स्टनिंग अंदाज़...