रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट की उतारी नकल, राज़ी मूवी का 'मुझे घर जाना है' सीन किया रिक्रिएट

रणबीर कपूर ने कुछ सबसे फेमस फिल्मी मीम्स को अपनी एक्टिंग से रिएक्रिएट किया है। एक नए वीडियो में, उन्होंने रजनीकांत, नाना पाटेकर, अपना खुद का एक सीन और यहां ​कि पत्नी आलिया भट्ट की फिल्म के एक सीन पर रील बनाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) बीटाउन के सबसे फेवरेट कपल हैं। दोनों शादी के तकरीबन 6 महीने के बाद एक बेटी राहा के पेरेंटस बन गए हैं। दोनों के बीच बेहतरीन कैमेस्ट्री है। इस बीच रणबीर कपूर के एक काम से फैंस को उनकी शादीशुदा लाइफ की चिंता सता रही है।

दरअसल रणबीर कपूर ने अपनी पत्नी आलिया भट्ट की मूवी के  एक सीन की नकल की है। एक्टर ने फिल्म 'राज़ी' के  दृश्य मुझे घर जाना को रीक्रिएट किया है।  इस फनी मोमेंट के बाद फैंस ने उन्हें आलिया से बचकर रहने की सलाह दी है।

Latest Videos

फेमस फिल्मी मीम्स को किया रिक्रिएट

रणबीर कपूर ने कुछ सबसे फेमस फिल्मी मीम्स को अपनी एक्टिंग से रिएक्रिएट किया है। एक नए वीडियो में, उन्होंने रजनीकांत, नाना पाटेकर, अपना खुद का एक सीन और यहां ​कि पत्नी आलिया भट्ट की फिल्म का एक सीन पर रील बनाई है। दरअसल रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन वीडियो में, रणबीर ने डिफरेंट मीम्म पर एक्ट किया, जियो सावन के लिए बनाए वीडियो में कहते हैं, "मेरी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में जितना बड़ा मैं रिलेशनशिप एक्सपर्ट हूं, उससे भी बड़ा मीम एक्सपर्ट हूं।"

रजनीकांत, नाना पाटेकर के सीन किए रिएक्रिएट

इसके बाद वह पॉप्युलर फिल्मों के सीन्स को रीक्रिएट करते हैं। सबसे पहले रजनीकांत का 'Sh*t' मीम पर एक्ट करते हैं । इसके बाद रामी मालेक स्टारर मिस्टर रोबोट का हैकरमैन मीम पर एक्ट किया है । इसके बाद वे वेलकम के नाना पाटेकर के उदय भाई की नकल करते दिखते हैं, वे कहते हैं "कंट्रोल आरके कंट्रोल"।

इसके बाद, वह ये जवानी है दीवानी से अपनी 'तू, जा' सीन पर डायलाग बोलते हैं। उसके बाद चन्ना मेरेया का नंबर आता है। वहीं सबसे फनी मोमेंट तब आता है, जब रणबीर कपूर बुरी तरह रोते दिखते हैं। वह राज़ी में आलिया की नकल करते हैं। "मुझे घर जाना है," कहते हुए वे आलिया की तरह बिलखने लगते हैं।

 

 

 

फैंस ने किया आलिया से आगाह

वीडियो देखने के बाद इस कपल के फैंस उनके लिए चिंतित थे। एक यूजर ने लिखा, अरे भाई बीवी से डरो, एक दूसरे फैन ने लिखा। “आखिरी वाला सबसे अच्छा था ।

तू झूठी मैं मक्कार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर-स्टारर तू झूठी मैं मक्कार ने रिलीज के पहले दिन नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 15.73 करोड़ रुपये कमाए। यह अब बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के करीब है। लव रंजन के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक कॉमेडी बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी । तू झूठी मैं मक्कार में डिंपल कपाड़िया, अनुभव सिंह बस्सी और बोनी कपूर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

ये भी पढ़ें -

अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी ने फ्लान्ट किया बेबी बंप, दृश्यम 2 एक्ट्रेस इशिता दत्ता बनने वाली हैं मां !

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025