सुपरहिट Yeh Jawaani Hai Deewani के 10 शानदार डायलॉग्स, 12 साल बाद भी हैं पॉपुलर

Published : May 31, 2025, 03:40 PM IST

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर सुपरहिट फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की रिलीज को 12 साल हो गए हैं। अयान मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी। फिल्म की सिर्फ कहानी ही नहीं, इसके डायलॉग्स भी खूब पॉपुलर हुए थे।पढ़िए फिल्म के 10 डायलॉग…

PREV
110

1.मैं उड़ना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं, बस रुकना नहीं चाहता।

210

2. 22 तक पढ़ाई, 25 पे नौकरी, 26 पे छोकरी, 30 पे बच्चे, 60 पे रिटायर्मेंट और फिर मौत का इंतज़ार...धत ऐसी घिसी-पिटी लाइफ थोड़ी जीना चाहता हूं।

310

3.तेरी स्माइल कितनी डेंजरस है पता है...मेरे पास दिल होता ना तेरी स्माइल पे पक्का आ जाता।

410

4.मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा...फिर से।

510

5.तुम्हारे जैसी लड़कियां फ्लर्टिंग के लिए नहीं...इश्क के लिए बनी हैं।

610

6.यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती हैं...एक बार खुला तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओगे।

710

7.शादी इज दाल चावल फॉर पचास साल टिल यू डाई...अरे लाइफ में थोड़ा-बहुत कीमा पाव, टंगड़ी कबाब, हक्का नूडल्स भी होना चाहिए ना?

810

8.बदतमीजी एक बीमारी है...ऐसी बीमारी जो धीरे-धीरे वक्त के साथ बुढ़ापे में बदल जाती है...मैं कहता हूं जब तक बुढ़ापा नहीं आता, थोड़ी बदतमीजी ही कर लेते हैं।

910

9.हुस्न का मजाक ना उड़ा, कहीं हुस्न के हाथों तेरा मजाक ना बन  जाए...मनचला है, खूबसूरत है, मगर लड़का है तू, तुझे लड़कों और मर्दों में फर्क कौन समझाए।

1010

10.ये निगाहें नश्तर, ये होंठ कौसर...मेरी आगोश में होश भी बेहोश होगा...अब भी वक्त है निकल लो भाई लोग, नहीं तो कल सुबह अफ़सोस होगा।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories