Ranbir Kapoor Spotted. कुछ मिनट पहले रणबीर कपूर क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुए। जैसे ही उन्होंने फोटोग्राफर्स होगा, उनके तेवर बदल गए और बोला- अंदर मत आना। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कुछ वक्त पहले खार में क्लिनिक के बाहर नजर आए। जैसे ही वे कार से उतरे तो फोटोग्राफर्स को देख उनका मूड बिगड़ गया। वे कार से उतरते ही सीधे अंदर चले गए और कैमरामैन्स से गुस्से में बोले- कोई अंदर मत आना। फोटोग्राफर्स पोज देने के लिए रणबीर का नाम पुकारते रहे, लेकिन उन्होंने इग्रोर कर दिया। RK का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है, जिसे देखने के बाद लोग भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने कहा- इतना एटीट्यूट किस बात का दिखा रहा। एक अन्य ने लिखा- एटीट्यूड जितना है उतना तो फिल्म भी नहीं सक्सेस हुई। एक बोला- इसमें एटीट्यूट बहुत ज्यादा है। एक बोला- ये अच्छा एक्टर है, लेकिन पर्सन के तौर नहीं। आपको बता दें कि रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल को लेकर लाइमलाइट में है।