रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद को बताया ‘bad taste’, करीना कपूर खान के शो में प्रियंका चोपड़ा के गाउन पर भी किया रिएक्ट

Published : Mar 18, 2023, 10:28 PM IST
Urfi Javed

सार

इस शो में सबसे दिलचस्प बात यह थी कि रणबीर को तमाम स्टार्स के पहनावे के आधार पर 'गुड' या 'बेड टेस्ट' के रूप में कॉमेन्ट करना था ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । रणबीर कपूर ने हाल ही में ऊर्फी जावेद ड्रेसअप को नकार दिया है। करीना कपूर के शो व्हाट वीमेन वॉन्ट ( What Women Want ) में रणबीर कपूर गेस्ट के तौर पर नजर आए थे । इस शो के चौथे सीज़न में रणबीर अपनी लेटेस्ट रिलीज़, तू झूठा मैं मक्कार के प्रमोशन के लिए इस शो में पहुंचे थे ।

'गुड' या 'बेड टेस्ट का देना था जवाब

शो के एक सेगमेंट में करीना कपूर ने रणबीर को कई एक्टर्स को अलग-अलग लुक को दिखाया और उनसे सभी के नाम पूछे । इसमें एक्टर्स के चेहरे नहीं दिखाए गए थे। इस शो में सबसे दिलचस्प बात यह थी कि रणबीर को तमाम स्टार्स के पहनावे के आधार पर 'गुड' या 'बेड टेस्ट' के रूप में कॉमेन्ट करना था ।

ऊर्फी जावेद को बताया बुरा टेस्ट

जब करीना ने रणबीर के सामने ऊर्फी जावेद का प्लेकार्ड रखा तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि यह शख्स कौन है।' इस पर रणबीर ने कहा कि "क्या यह उर्फी है ? " सही अनुमान लगाते हुए उन्होंने कहा, "मैं इस तरह के फैशन का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं। लेकिन मेरा मानना ​​है कि हम आज एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां अगर आप अपनी स्किन में कूल हैं...' इस पर करीना ने बीच में ही उन्हें टोका और पूछा, 'अच्छा टेस्ट या बुरा टेस्ट, इस पर रणबीर ने उत्तर दिया, "बेड टेस्ट"

प्रियंका चोपड़ा का दिखाया प्लेकार्ड

उर्फी के अलावा करीना ने रणबीर को प्रियंका चोपड़ा का प्लेकार्ड भी दिखाया। उसने एक गाउन पहना था। रणबीर ने कहा, "पीसी कमाल की है। इसलिए, ये गुड टेस्ट है। मुझे लगता है कि उसके पास आत्मविश्वास है। और अगर आपके पास सेल्फ कॉन्फीडेंसहै, तो आप कुछ भी कर सकते हैं।" वहीं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली उर्फी ने अभी तक रणबीर की बातों पर रिएक्ट नहीं किया है।

ये भी पढ़ें - 

आपको तत्काल शादी कर लेना चाहिए', जीनत अमान का सेक्सी अवतार देखते ही ब्रिटिश एक्टर रेक्स हैरिसन ने किया था रिएक्ट

PREV

Recommended Stories

Sunny Deol की बॉर्डर 2 का नया धमाकेदार पोस्टर, जानें कब-कितने बजे आएगा मूवी टीजर
'धुरंधर' के रहमान डकैत उर्फ अक्षय खन्ना ने क्यों नहीं की कभी शादी? सामने आई बड़ी वजह