Lin Liashram ने रिसेप्शन में पहनी इतनी स्पेशल साड़ी, Randeep Hooda ने भी किया सरप्राइज

एंटरटनमेंट डेस्क । 29 नवंबर को एक ट्रेडीशनल मैतेई समारोह में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda ) ने अपनी लांग टाइम फ्रेंड और एक्ट्रेस लिन लैशराम ( Lin Liashram ) से शादी की। उन्होंने 11 दिसंबर को मुंबई में एक ग्रेंड रिसेप्शन का आयोजन किया।

 

Rupesh Sahu | Published : Dec 11, 2023 4:10 PM IST / Updated: Dec 11 2023, 10:06 PM IST
17

रणदीप और लिन ने अपनी शादी ट्रेडीशनल मैतेई तरीके से शादी की थी। इसके बाद 11 दिसंबर को इस कपल ने वेडिंग रिसेप्शन दिया ।

27

वेडिंग रिसेप्शन के लिए रणदीप हुड्डा ने ब्लैक सूट पहना था। इसके साथ उन्होंने ब्लैक शूज़ पहने हुए थे। वहीं  लिन लैशराम ब्लिंग मैरून साड़ी में बेहद अट्रेक्टिव लग रहीं थीं।

37

लिन लैशराम ने इस फंक्शन के मैरून साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना था। हाथों में मेंहदी और एंगेजमेंट रिंग पहनी हुई थी। 

47

लिन लैशराम, बेहद आकर्षक चूड़ियां, एक नेकपीस और मैचिंग झुमके के साथ बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

57

लिन लैशराम ने ड्यूई मेकअप, हाइलाइटेड चीक्स, लाइट काजल, परफेक्ट आई मेकअप और लिपस्टिक का ऑप्शन चुना। कपल ने मुस्कुराते हुए लोगों के साथ पोज दिए।

 

67

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के शादी के रिसेप्शन में   जैकी श्रॉफ, सयानी गुप्ता, मोना सिंह, मानवी गगरू और अहाना कुमरा सहित अन्य लोग शामिल हुए ।

77

रणदीप और लिन के रिसेप्शन में फिल्म मेकर इम्तियाज अली पहुंचे ।

ये भी पढ़ें-

शॉर्ट्स में करीना कपूर ने ढाया कहर, मलाइका अरोड़ा की मुस्कान ने जीता दिल, CELEBS PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos