रणदीप हुड्डा ने मुंबई में खरीदा नया फ़्लैट, कीमत इतनी कि 34 लाख रुपए स्टाम्प ड्यूटी पर ही लग गए

Published : Jun 27, 2025, 01:50 PM ISTUpdated : Jun 27, 2025, 01:52 PM IST
Randeep Hooda New Flat In Mumbai

सार

रणदीप हुड्डा ने वर्सोवा में 5.63 करोड़ का नया अपार्टमेंट खरीदा है। 1530 वर्ग फीट में फैले इस आलीशान घर के लिए उन्होंने 34 लाख की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई।

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने मुंबई के वर्सोवा, अधेरी वेस्ट इलाके में नया अपार्टमेंट खरीदा है। इसके लिए हुड्डा ने करोड़ों रुपए की कीमत चुका है। अंधेरी वेस्ट ऐसा इलाका है, जहां बीते कुछ समय में फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने प्रॉपर्टी में पैसा लगाया है। इनमें जयदीप अहलावत, गुरमीत चौधरी, गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार, रोनित रॉय बोस औउर कार्तिक आर्यन जैसे सेलेब्स शामिल हैं। इसी फेहरिश्त में अब रणदीप हुड्डा का नाम भी जुड़ गया है। उनके नए फ़्लैट की कीमत इतनी है कि इसके लिए उन्होंने लगभग 34 लाख रुपए की तो स्टाम्प ड्यूटी ही चुकाई है।

रणदीप हुड्डा ने कितने करोड़ में खरीदा नया फ़्लैट

स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक़, उन्हें इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट से रणदीप हुड्डा के नए घर का रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड मिला है। इसके मुताबिक़, ‘जाट’ फेम एक्टर ने नया फ़्लैट 5.63 करोड़ रुपए में खरीदा है। यह भी बताया गया है कि जून 2025 में ही उनकी नई प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हुई है। रणदीप हुड्डा ने इस प्रॉपर्टी डील के लिए 33.78 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है और इसकी रजिस्ट्रेशन फीस 30 हजार रुपए रही।

रणदीप हुड्डा का नया फ़्लैट कहां और कितने एरिया में फैला हुआ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रणदीप हुड्डा का नया अपार्टमेंट वर्सोवा के बिनाका सीएचएस लिमिटेड में मौजूद है। उनके इस फ़्लैट का टोटल बिल्टअप एरिया 142.19 वर्गमीटर यानी करीब 1530 वर्ग फीट है। बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा इस लोकेशन पर निवेश करने की सबसे बड़ी वजह इसका मुंबई के मुख्य बिजनेस हब और एंटरटेनमेंट डिस्ट्रिक्ट के बीच होना है। यह लोकेशन वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, लिंक रोड, एसवी रोड और वर्सोवा-अंधेरी मेट्रोलाइन से सीधी कनेक्ट है।

रणदीप हुड्डा के आने वाले प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा को पिछली बार सनी देओल स्टारर 'जाट' में विलेन राणातुंगा के तौर पर देखा गया था। इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 89.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। रणदीप की आने वाली फिल्मों में 'मैचबॉक्स' शामिल है, जो फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है। वे साजिद नाडियाडवाला की शाहिद कपूर स्टारर अनाम फिल्म में भी अहम् भूमिका निभाएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी