
Ranveer Singh Don 3 Update: हाल ही में रिलीज हुए फिल्म धुरंधर के टीजर की वजह से रणवीर सिंह लाइमलाइट में बने हैं। उनकी इस फिल्म के टीजर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया धमाका किया। अब रणवीर की फिल्म डॉन 3 को लेकर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें कि फिल्म डॉन 3 की घोषणा डायरेक्टर फरहान अख्तर अगस्त 2023 में की थी। तब से लेकर अब तक फिल्म से जुड़ी कई अपडेट्स सामने आईं। बीच में तो ये भी कहा गया था कि फिल्म को बंद कर दिया गया है।
डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 को लेकर जो अपडेट सामने आ रही है, उस हिसाब से फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरू होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग फटाफट की जाएगी और मूवी को दिसंबर 2026 तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। डॉन 3 को लेकर इससे बड़ा जो अपडेट सामने आया है, वो है मूवी में प्रियंका चोपड़ा की वापसी। यानी डॉन सीरीज की फिल्म में प्रियंका बनी रहेगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से प्रियंका को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। वहीं, अगर वे मूवी में रहती है तो रणवीर के साथ ये उनकी चौथी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों गुंडे, दिल धड़कने दो, राम लीला और बाजीराव मस्तानी में साथ नजर आए थे। दोनों की अभी तक की साथ वाली सभी फिल्में हिट रहीं। वहीं, दूसरी ओर फरहान अख्तर फिलहाल अपनी फिल्म 120 बहादुर में बिजी हैं। उनकी ये फिल्म 21 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वे मेजर शैतान सिंह का रोल कर रहे हैं।
फरहान अख्तर ने 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन का रीमेक बनाया था। उन्होंने शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा को लेकर 2006 में फिल्म डॉन बनाई। फिल्म हिट रही। 38 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 106.34 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिर 2011 में इसी फिल्म का सीक्वल डॉन 2 बनाया। इस फिल्म में भी शाहरुख-प्रियंका लीड रोल में थे। ये फिल्म भी सुपरहिट रही। 110 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 202.81 करोड़ की कमाई की। अब इसका तीसरा पार्ट आ रहा है। वैसे, तो फरहान इसे भी शाहरुख के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।