रणवीर सिंह ने स्किन फिट टी शर्ट में अपना माचो मैन लुक दिखाया है। एक मंच पर उन्होंने बेहद स्टनिंग अंदाज़ में पोज़ दिए हैं। इधर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff and Sunil Shetty ) को मुंबई में हंटर की स्क्रीनिंग पर स्पॉट किया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क । रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) अक्सर कूल अंदाज़ की पिक्स शेयर करके फैंस का अंटेशन हासिल करते हैं। इस बार एक्टर ने स्किन फिट टी शर्ट में अपना माचो मैन लुक दिखाया है। एक मंच पर उन्होंने बेहद स्टनिंग अंदाज़ में पोज़ दिए हैं।
इधर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff and Sunil Shetty ) को मुंबई में हंटर की स्क्रीनिंग पर स्पॉट किया गया है। दोनों सीनियर आर्टिस्ट ने खुशी-खुशी कैमरों को पोज दिए हैं। वहीं टाइगर श्रॉफ के डैडी जैकी श्रॉफ पैपराज़ी के पास पहुंच गए, उन्होंने फ्रेंडली अंदाज़ में कैमरमैन से बातचीत की।