दीपिका पादुकोण गुरुवार रात को मुंबई में आयोजित हुए इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड्स में पहुचीं। इस दौरान उनके पापा प्रकाश पादुकोण और पति रणवीर सिंह भी साथ थे। इवेंट के दौरान ससुर-दामाद की क्लोज बॉन्डिंग देखने को मिली।
रणवीर सिंह गुरुवार रात को पत्नी दीपिका और ससुर प्रकाश पादुकोण के साथ इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड्स में पहुंचे। इस दौरान दीपिका के पापा ने दामाद रणवीर और बेटी के साथ जमकर पोज दिए। खास बात ये रही कि फंक्शन में तीनों ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आए। इवेंट में ससुर प्रकाश पादुकोण के साथ दामाद रणवीर सिंह की क्लोज बॉन्डिंग देखने को मिली। इस दौरान दीपिका के पापा काफी यंग लग रहे थे। रणवीर और प्रकाश पादुकोण को साथ में देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- दामाद से ज्यादा हैंडसम तो ससुरजी लग रहे हैं।