रश्मिका मंदाना के बॉडीगार्ड ने सेल्फी लेने आए फैन को मारा धक्का, VIDEO देखकर बरस पड़े लोग

Published : May 17, 2023, 03:36 PM ISTUpdated : May 17, 2023, 04:36 PM IST
Rashmika Mandanna

सार

रश्मिका मंदाना का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस का एक बॉडीगार्ड उनके फैन को तेजी से धक्का मारता है। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी नाराज हो गए हैं। बॉडीगार्ड के इस व्यवहार की वजह से उसे खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। लेकिन उनके बॉडीगार्ड को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।

रश्मिका के बॉडीगार्ड ने मारा फैन को धक्का

दरअसल हाल ही में रश्मिका मंदाना ने हैदराबाद में तेलुगु फिल्म 'बेबी' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में शिरकत की। रश्मिका को ऐसे देखकर उनके फैंस उनके साथ सेल्फी क्लिक करवाने के लिए बेताब हो गए। लेकिन रश्मिका को चारों तरफ से उनके बॉडीगार्ड्स ने घर रखा था। ऐसे में जब एक शख्स उनके साथ सेल्फी क्लिक करवाने आया, तो उनके बॉडीगार्ड ने उस शख्स को जोर से धक्का देकर सामने से हटा देता है। यह देखकर रश्मिका हैरान रह जाती हैं और अपने बॉडीगार्ड को रुकने लगती हैं।

 

इसके बाद पीछे से एक और लड़की दौड़ती हुई नजर आती हैं। उस लड़की के मुंह से अपना नाम सुन रश्मिका रुक जाती हैं और उसके साथ फोटोज भी क्लिक करवाती हैं।

यूजर्स का रिएक्शन

अब इस वीडियो को देखने के बाद जहां लोग रश्मिका की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि रश्मिका वास्तव में बहुत अच्छी हैं। वहीं कुछ लोग रश्मिका के बॉडीगार्ड को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'जब रश्मिका को प्रॉब्लम नहीं है तो उनके लिए काम करने वाले ये बाउंसर्स ऐसे धक्का क्यों मार रहे हैं।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बाउंसर का यह बिहेवियर अनफेयर है। ये सही नहीं है क्योंकि पब्लिक की वजह से ही ये लोग सेलिब्रिटी हैं।'

रश्मिका का वर्कफ्रंट

रश्मिका को आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ देखा गया था। इस समय रश्मिका तेलुगु फिल्म 'रेनबो' की शूटिंग कर रही हैं। वही इस साल के आखिरी तक वो संदीप रेड्डी वांगा की हिंदी फिल्म 'एनिमल' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट रणबीर कपूर हैं।

और पढ़ें..

आदित्य रॉय कपूर के साथ डिनर डेट पर पहुंचीं अनन्या पांडे, कर दी ऐसी गलती कि हो गईं ट्रोल; देखें VIDEO

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी