The Other Guys Movie: एक्शन, कॉमेडी का कॉम्बिनेशन
रतन टाटा को एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘The Other Guys’ बहुत पसंद थी। इसमें मार्क वाहलबर्ग और विल फेरेल लीड रोल में हैं। मूवी की स्टोरी दो ऐसे Spies के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें एक बड़े बिजनेस घोटाले की जांच करनी होती है। कॉमेडी सीन के साथ दमदार एक्शन की वजह से यह फिल्म दर्शकों के बीच लोकप्रिय रही। यह फिल्म Netflix के अलावा ZEE5 पर देखी जा सकती है।