रिया चक्रवर्ती बांद्रा, मुंबई के एक सलून में हेयरकट कराने पहुंची थीं। वहां से निकलते वक्त का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन पर भड़ास निकाल रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल रिया चक्रवर्ती हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट हुईं। वे वहां एक सलून में हेयर कट लेने गई थीं। इस मौके से एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि रिया ने ब्लू डेनिम के साथ ब्लैक एंड व्हाइट चैक शर्ट पहनी हुई है। उनका नया हेयर कट भी इस वीडियो में देखा जा सकता है। हालांकि, हमेशा की तरह रिया चक्रवर्ती इस बार भी दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के निशाने पर आ गईं। लोग रिया को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "खा गई सुशांत को।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सलून जाकर दिल साफ़ नहीं होते, वो खराब हों तो खराब ही रहते हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "सुशांत सर की गुनाहगार इसे कौन-कौन मानता है?" तो वहीं एक यूजर ने उन्हें चुड़ैल बता दिया। गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने फ़्लैट में मृत पाए गए थे। उस वक्त रिया चक्रवर्ती उनकी गर्लफ्रेंड थीं। लोग रिया को सुशांत की मौत की जिम्मेदार मानते हैं और अक्सर उन्हें ट्रोल करते रहते हैं।
और पढ़ें…
बॉलीवुड में ग़दर मचाने आ रहे सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर, रिलीज हुआ पहली फिल्म 'दोनों' का टीजर
दिशा पाटनी से खूबसूरत उनकी बहन खुशबू, फिल्मों से दूर करती हैं यह काम