मुसीबत में मलाइका अरोड़ा, जारी हो सकता है गैर-जमानती वारंट, पर क्यों?

Published : May 01, 2025, 09:38 AM IST
saif ali khan hotel brawl case malaika arora warns by court for non bailable warrant

सार

Saif Ali Khan Hotel Brawl Case: सैफ अली खान से जुड़े एक केस में मलाइका अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। 2012 में एक होटल में हुए झगड़े के मामले में मलाइका अरोड़ा गवाह हैं।

Saif Ali Khan 2012 Hotel Brawl Case: एंटरटेनमेंट जगत एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कानूनी पचड़े में फंस सकती है। अब सभी ये जानना चाहते है कि आखिर मलाइका ने ऐसा क्या किया कि वो मुसीबत में फंस सकती है। दरअसल, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) होटल विवाद मामले में मुंबई की एक अदालत ने मलाइका के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की चेतावनी दी है। बता दें कि 2012 में एक होटल में हुए झगड़े के मामले में मलाइका को गवाह के रूप में पेश होना था, लेकिन 29 अप्रैल को जो पेशी थी, उसमें वो नहीं पहुंची। जज ने मलाइका की खिंचाई की और पाया कि वे जानबूझकर अदालत में पेश होने से बच रही हैं। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो फिर से पेश नहीं होती हैं तो उन्हें गैर-जमानती वारंट दिया जा सकता है। ये उनके पास अदालत में पेश होने का आखिरी मौका था।

मलाइका अरोड़ा बच रही कार्रवाई से-कोर्ट

कोर्ट का कहना है कि समन मिलने के बाद भी मलाइका अरोड़ा कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रही हैं। बता दें कि मंगलवार को मामले की सुनवाई थी। मलाइका नहीं पहुंचीं, लेकिन उनके वकील कोर्ट में मौजूद थे। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने कहा कि जानकारी होने के बावजूद वो कोर्ट की कार्रवाई से बच रही हैं। कोर्ट ने मलाइका को पेश होने के लिए आखिरी मौका दिया। मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को है और इसमें मलाइका को मौजूद होने को कहा है। कोर्ट ने चेतावनी भी है कि अगर मलाइका पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया जा सकता है।

आखिर क्या है मलाइका अरोड़ा से जुड़ा पूरा मामला?

बता दें कि 22 फरवरी 2012 को सैफ अली खान अपने कुछ दोस्तों के साथ एक फाइव स्टार होटल में डिनर पर थे। उस दौरान उनके साथ करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, शकील लड़क, बिलाल अमरोही थे। वहां उनका एनआरआई बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा से झगड़ा हो गया था। बताया जाता है कि इकबाल की शिकायत पर उस वक्त सैफ, शकील लड़क और बिलाल अमरोही को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना था कि सैफ अपने साथियों के साथ वहां शोर कर रहे थे, जिसका विरोध इकबाल ने किया था। विरोध करने पर सैफ ने उन्हें धमकाया था। इतना ही नहीं उनकी नाक पर मुक्का भी मारा था, जिससे फ्रैक्चर हो गया था। सैफ ने इकबाल के ससुर के साथ भी मिसबिहेव किया था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी