करीना कपूर की इस चीज से सैफ अली खान को होती है जलन, सालों बाद किया बड़ा खुलासा

Published : Dec 16, 2025, 11:42 AM IST
करीना कपूर-सैफ अली खान

सार

Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने खुलासा किया कि शुरुआत में उन्हें करीना के दूसरे एक्टर्स के साथ काम करने से जलन होती थी। उन्होंने बताया कि समय और विश्वास के साथ उनका रिश्ता मजबूत हुआ। सैफ ने करीना की एक अद्भुत और धैर्यवान महिला के रूप में प्रशंसा की।

करीना कपूर और सैफ अली खान इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल में से हैं। दोनों एक-दूसरे के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। वहीं द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सैफ ने एक शॉकिंग खुलासा किया। उन्होंने कहा कि जब करीना दूसरे एक्टर्स के साथ स्क्रीन पर काम करती थीं, तब उन्हें जलन होती थी। इसके साथ ही उन्होंने खुलकर बताया कि समय के साथ उनका रिश्ता कैसे और मजबूत हुआ।

सैफ अली खान ने की करीना की जमकर तारीफ

सैफ अली खान ने कहा, 'करीना सचमुच एक अद्भुत महिला हैं और मैं उनके साथ रहकर बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं, क्योंकि वो उन सबसे धैर्यवान और प्यार करने वाले लोगों में से एक हैं, जिनसे मैं मिला हूं। वो बिल्कुल अद्भुत हैं। मैं उनके बारे में बहुत कुछ कह सकता हूं। मुझे पता है कि यह थोड़ा भावुक करने वाला है। वो हमारे लिए एक प्यारा घर बनाती हैं। वो कैमरे के सामने बहुत क्रिएटिव हैं, लेकिन वो हमारे साथ भी उतनी ही क्रिएटिव हैं।'

ये भी पढ़ें..

रणवीर सिंह को मिली नई थ्रिलर फिल्म, धुरंधर 2 और डॉन 3 के बाद इस मूवी से मचाएंगे तहलका

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?

सैफ अली खान पत्नी करीना की खुशी के लिए करते हैं यह काम

सैफ अली खान ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए स्वीकार किया कि करीना को दूसरे अभिनेताओं के साथ काम करते देखकर उन्हें असुरक्षा और जलन महसूस होती थी। इस बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, 'शुरुआत में, मेरे साथ डील करना आसान नहीं था। शायद मैं थोड़ा जलने वाला शख्स था और यह समझ नहीं पा रहा था कि दूसरे पुरुषों के साथ उनके काम पर कैसी रिएक्ट करूं। यह सब मेरे लिए नया था। ये ऐसी भावनाएं हैं, जिन्हें समझदारी से संभालना पड़ता है, और एक-दूसरे पर बहुत भरोसा और विश्वास रखना पड़ता है। जब ​​रिश्ते नए होते हैं, और अगर आप स्वभाव से असुरक्षित हैं, तो इसे संभालना मुश्किल हो सकता है।' सैफ ने यह भी कहा कि वह हमेशा करीना की खुशी को हर चीज से ऊपर रखते हैं, भले ही इसका मतलब किसी प्रतिद्वंदी की सफलता का जश्न मनाना ही क्यों न हो।

आपको बता दें करीना और सैफ के रिश्ते की अफवाहें तब शुरू हुई थीं, जब उन्होंने फिल्म 'तशन' में साथ काम किया था। हालांकि, कपल ने अपने रोमांस को तब तक सबसे छुपाकर रखा जब तक कि उन्होंने 2007 में एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से इसे स्वीकार नहीं कर लिया। 2008 में, सैफ ने अपनी बांह पर करीना का नाम टैटू भी करवाया। इसके बाद लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 2012 में शादी कर ली। इस शादी से उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?