सैफ अली खान को छोटे बेटे जेह ने सुरक्षा के लिए दी यह चीज !

Published : Feb 10, 2025, 01:17 PM IST
Saif Ali Khan

सार

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद, उनके बेटे जेह ने उन्हें प्लास्टिक की तलवार दी है ताकि वो अगली बार खुद को बचा सकें। करीना कपूर खान परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर एक अनजान शख्स घुसा और उनकी पीठ पर चाकू से हमला किया। वहीं अब घटना के बारे में बात करते हुए सैफ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया अब उनके छोटे बेटे जेह ने पहले से ही ऐसी स्थिति की तैयारी कर ली है।

पहली नजर में प्यार, 5 साल डेटिंग और एक बड़ी शर्त, महेश बाबू-नम्रता शिरोडकर की Love Story

इस वजह से परेशान हैं करीना कपूर खान

सैफ ने हमले के बाद परिवार के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहा, 'बच्चे ठीक हैं, भगवान का शुक्र है। इस हादसे के बाद जेह ने मुझे एक प्लास्टिक की तलवार दी है, और कहा है कि अगली बार जब घर में चोर आए तो इसे अपने बिस्तर के पास रखना। वो कहता है कि गीता ने अब्बा को बचाया और अब्बा ने मुझे बचाया। जाहिर है, इस हादसे के बाद हर किसी को थोड़ा झटका लगा है।' इसके साथ ही सैफ अली खान ने कहा कि करीना बहुत स्ट्रांग हैं, लेकिन हमारी सुरक्षा के लिए बहुत परेशान हैं।

विक्रांत मैसी के बेटे का चेहरा आया सामने! वरदान ने लुक्स में राहा को दी टक्कर

सैफ अली खान का खुलासा

इसके साथ ही सैफ ने उस दिन को याद करते हुए कहा कि जब उनपर हमला हुआ, तो करीना बहुत परेशान थीं और रोड पर रिक्शा के लिए चिल्ला रही थीं। वहीं जहां उन्होंने सैफ को हॉस्पिटल में भेजा, वहीं वो जेह को अपनी बहन करिश्मा कपूर के घर ले गईं।

आपको बता दें इस हादसे के बाद सैफ पांच दिन तक लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट रहे। वहां उनकी दो सर्जरी हुईं। वहीं ऑपरेशन के दौरान उनकी पीठ पर चाकू का एक टुकड़ा भी मिला। हालांकि, अब वो एक दम ठीक हैं। इस हादसे के बाद उन्हें 'ज्वेल थीफ' के प्रमोशन के दौरान स्पॉट किया गया। इस दौरान वो गर्दन पर पट्टी बांधे हुए दिखाई दिए। सैफ की यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है।

और पढ़ें..

सिर झुकाया-अंगड़ाई ली फिर रश्मिका मंदाना ने दिया फ्लाइंग KISS, मची खलबली, 7 PIX

PREV

Recommended Stories

Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल
शाहरुख खान बेटी सुहाना को फिल्म 'किंग' के लिए दे रहे इस खास चीज की ट्रेनिंग