
एंटरटेनमेंट डेस्क, Baba Param Guru praised Saiyara: मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक मूवी ‘सैयारा’ ब्लॉक बस्टर बन गई है। इसने सातवें दिन वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। इस मूवी में नई जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं। फिल्म लव स्टोरी पर बेस्ड है, ऐसी प्रेम कहानियां इस बदलते दौर में खत्म होती जा रही है। यही वजह है कि युवाओं के साथ हर वर्ग के दर्शकों को फिल्म पसंद आई है। अब इस लिस्ट में आध्यात्मिक बाबा भी शामिल हो गए हैं।
भक्तों और प्रशंसकों के बीच बेहद पॉप्युलर बाबा परम गुरु ने सैयारा फिल्म की जमकर तारीफ की है। एक वायरल वीडियो के बाद भारत में आध्यात्मिक जगत के लोगों का भी ध्यान परम गुरु की तरफ गया है ।
सैयारा को आमिर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, राजकुमार राव, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, जेनेलिया डिसूजा जैसे सितारों से तारीफें मिली है। वहीं दूसरी ओर इसने अब भारत के आध्यात्मिक जगत का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है। आध्यात्मिक गुरु बाबा परम गुरु ने फिल्म पर रिएक्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया इस पर भी खूब चर्चाएं हो रहीं है।
बाबा परम गुरु के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक क्लिप में, वे एक थिएटर में बैठे हुए, फिल्म में पूरी तरह डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। फिर वे कैमरे की ओर मुड़ते हैं और दर्शकों से सीधे बात करते हुए कहते हैं, "मैंने आज सैयारा देखी। आप सोच रहे होंगे कि मेरे जैसा बाबा प्रेम कहानी क्यों देखेगा? लेकिन मैं यहां प्रेम के महत्व के बारे में बात करने आया हूं, और यह फिल्म ऐसा करने का सबसे सही तरीका है ।" उन्होंने इस दौर में जब ज्यादातर कपल चार- चार अफेयर कर रहे हैं, इस पर फिल्म में दिखाई मोहब्बत को मिसाल बताया है।