Saiyaara Day 14: सैयारा के दो हफ्ते पूरे, जुलाई के आखिरी दिन कूटे इतने करोड़

Published : Jul 31, 2025, 11:40 PM ISTUpdated : Jul 31, 2025, 11:58 PM IST
yashraj films highest grossing movies pathan saiyaara to sultan

सार

Saiyaara Box Office Collection Day 14: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी सैयारा की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। वीक डेज में भी ये फिल्म बेहतर कलेक्शन कर रही है। भारत में इसकी कमाई 280 करोड़ को क्रॉस कर गई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी सैयारा एक रोमांटिक म्यूजिकल मूवी है। जिसमें नई जोडी़ अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपनी एक्टिंग स्किल से दर्शकों को प्रभावित किया है। इस फिल्म ने 14 दिनों में करीब ₹ 280.50 Cr रुपये की कमाई कर ली है। ट्रेड ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, Saiyaara ने गुरुवार, 31 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित ₹ 6.50 Cr * ( early estimates ) की कमाई की है। जो बुधवार के मुकाबले 1 करोड़ की गिरावट दर्शाती है।

सैयारा की दो हफ्तों की कमाई

इस फिल्म ने ₹21.5 करोड़ की ओपनिंग की थी। वहीं बीते दिन बुधवार को 13वें दिन, फिल्म ने ₹7.5 करोड़ की कमाई की है। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, Saiyaara ने दो हफ्ते के बाद भी अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बनाई है।

तरण आदर्श भी सैयारा की कमाई से सरप्राइज

सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं। हाल ही में तरण आदर्श ने एक्स पर लिखा, "सैयारा अपनी शानदार कमाई जारी रखे हुए है... फिल्म ने *दूसरे हफ़्ते* [शुक्रवार से बुधवार] में ₹ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो बॉक्स ऑफिस पर इसकी मज़बूत पकड़ को दर्शाता है। अब इसकी नज़र दूसरे हफ़्ते के अंत तक ₹ 285 करोड़ [+/-] के कुल कलेक्शन पर है।"

 

 

सैयारा की स्टार कास्ट

सैयारा को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। ये एक रोमांटिक म्यूजिक ड्रामा है। यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित, मूवी में नवोदित कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में है। वहीं गीता अग्रवाल, राजेश कुमार और वरुण बडोला ने भी अहम किरदार निभाए हैं। यह फिल्म 2004 की कोरियाई फिल्म 'ए मोमेंट टू रिमेंबर' से इंस्पायर है। इसका टाइटल ट्रेक चार्ट बस्टर पर टॉप चल रहा है। इसके सभी गाने बेहतरीन है। इस समय इसके गानों पर जमकर रील बनाई जा रही हैं।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border वाले साल की 10 कमाऊ फिल्में, सनी देओल का धमाका-5 सुपरस्टार को दी पटखनी
Dhurandhar 2 Teaser कितने मिनट का होगा? फिल्म के टाइटल, CBFC सर्टिफिकेट का भी हुआ खुलासा