2025 की 11वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी सैयारा
'सैयारा' दो दिन में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2025 की 11वीं सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन गई है। तीसरे दिन के कलेक्शन के साथ यह 'मेट्रो इन दिनों को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 में शामिल हो जाएगी। 'मेट्रो इन दिनों' ने अभी तक 46.90 करोड़ रुपए की कमाई की है। संभावना यह भी है कि रविवार की छुट्टी के चलते यह फिल्म 'भूल चूक माफ़' को पीछे छोड़ 9वीं सबसे कमाऊ फिल्म भी बन सकती है, जिसने लाइफटाइम 74.18 करोड़ रुपए की कमाई की।