'मुसलमान होने पर शर्म आ रही' कौन है ये बॉलीवुड सिंगर, जो पहलगाम हमले पर हुआ इतना इमोशनल

Published : Apr 24, 2025, 08:26 AM ISTUpdated : Apr 24, 2025, 11:37 AM IST
salim merchant on pahalgam attack

सार

Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए नरसंहार पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। वहीं, सिंगर सलीम मर्चेंट ने भी रिएक्ट किया और कहा कि उन्हें मुस्लिम होने पर शर्म आ रही है। 

Salim Merchant Video on Pahalgam Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश-दुनिया सदमे में है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने इस घटना की निंदा की और इसका मुंह तोड़ जवाब देने मांग की। इसी बीच बॉलीवुड सिंगर सलीम मर्चेंट भी इस घटना से बहुत ज्यादा सदमे में है और उन्होंने भावुक होकर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी। इस हमले को लेकर उन्होंने एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया। वीडियो में सलीम को यह कहते हुए नजर आ रहे हैं- "पहलगाम में जो निर्दोष लोग मारे गए, उनकी हत्या इसलिए की गई क्योंकि वे हिंदू थे, मुसलमान नहीं। क्या हत्यारे मुसलमान हैं? नहीं, ये आतंकवादी हैं। क्योंकि इस्लाम यह नहीं सिखाता। कुरान शरीफ की सूरह अल-बकराह की आयत 256 में कहा गया है कि धर्म के मामले में कोई जबरदस्ती नहीं है। यह कुरान शरीफ में लिखा है।"

मुसलमान होने पर शर्म आ रही है- सलीम मर्चेंट

सलीम मर्चेंट वीडियो में आगे कहते दिख रहे- "मुझे शर्म आ रही है आज एक मुसलमान होने पर कि मुझे ये दिन देखना पड़ रहा है कि मेरे निर्दोष हिंदू भाइयों और बहनों को इतनी बेरहमी से मार दिया गया। सिर्फ इसलिए क्योंकि वे हिंदू है। कब खत्म होगा? कश्मीर में रहने वाले जो पिछले 2-3 साल से ठीकठाक जी रहे थे, उन्हें अब फिर से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे अपना गम और गुस्सा बयां करूं। मैं अपना माथा टेककर दुआ करता हूं जिन निर्दोष लोगों ने अपनी जान गवाई, ईश्वर उन्हें और उनके परिवार को शक्ति दें। " वहीं,कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर सलीम मर्चेंट की वीडियो शेयर किया। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा-"मैं सिर झुकाकर उन मासूम लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई।ओम शांति।" लोग सलीम मर्चेंट के वीडियो पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर उदास और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर कर कमेंट्स किए।

 

 

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम में आतंकी हमला

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के हिल स्टेशन पहलगाम से सिर्फ कुछ दूरी एक खूबसूरत जगह बैसरन में पर्यटकों के समूह पर गोलीबारी की गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस आतंकी हमले में 28 लोग मारे गए और करीब 60 लोग घायल हुए। इस हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। कईयों ने सोशल मीडिया के जरिए इस हमले की निंदा की और सरकार से इसका मुंह तोड़ जवाब देने की मांग भी की।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग