
Salman Battle Of Galwan Footage Leaked: सलमान खान के फैंस उनकी अकमिंग मूवी फ़िल्म, बैटल ऑफ़ गलवान का इंतजार कर रहे हैं। वैसे दबंग खान खुद अपनी इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। हाल ही में इस मूवी का टीजर रिलीज किया गया था। इसके बाद इस मूवी के लिए फैंस की बेचैनी बढ़ गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे यूजर्स अपूर्व लाखिया की डायरेक्ट की हुई फ़िल्म का लीक हुआ फुटेज मान रहे हैं।
बैटल ऑफ़ गलवान की बताई जा रही वायरल क्लिप में सलमान खान सेना की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। घायल अवस्था में जबकि उनके हाथ पैरों से खून बह रहा है, वे उस हालत में भी बर्फ से ढके पहाड़ पर चढ़ते दिख रहे हैं। इस बीच जब वे चोटी पर पहुंच जाते हैं तो चीनी सैनिकों पर टूट पड़ते हैं। वे अपने जवानों की मौत का चुन-चुनकर बदला लेते हैं। वीडियो एक यूज़र ने X पर “#BattleOfGalwan से लीक हुआ फुटेज #सलमानखान की #BattleOfGalwan के कुछ सीन इंटरनेट पर शेयर किए जा रहे हैं।” इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है।
वहीं ये बात साफ हो गई है कि वायरल वीडियो AI से बनाया गया है। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने क्लिप पर रिएक्ट करते हुए यही बात कही है। एक ने लिखा, "लेकिन जब यह घटना हुई, तब वहां कोई बर्फ नहीं थी। लगता है यह AI से बनाया गया है।" दूसरे ने कहा, "प्लीज़ इंस्टाग्राम पर इस AI से बनी बकवास से लोगों को बेवकूफ बनाओ। यहां सब पढ़े-लिखे लोग हैं।"
अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बनी बैटल ऑफ़ गलवान में साल 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई खूनी झड़प को दिखाया गया है । ये लड़ाई बिना किसी आग्नेय हथियारों के इस्तेमाल के लड़ी गई थी, हालांकि इसमें दोनों तरफ के दर्नों सैनिकों की जान चली गई थी। सैनिकों ने दोनों देशों की संधि के मुताबिक, पिस्तौल, रायफल की बजाए लाठियों और पत्थरों से लड़ाई लड़ी, जिससे यह हाल के भारतीय इतिहास की सबसे इमोशनल स्टोरी में से एक बन गई।
हाल ही में, बैटल ऑफ़ गलवान का टीज़र रिलीज़ किया गया था। इसमें सलमान खान दमदार लुक में नज़र आए। टीज़र में दमदार विज़ुअल्स ने असर डाला है, इसमें मुश्किल इलाका और ऊंचाई पर लड़ाई की सच्चाइयों को दर्शाया गया है। बैटल ऑफ़ गलवान को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। यह मूवी अप्रैल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।