सलमान खान बीती शाम फिल्मफेयर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डैसिंग लुक में नजर आए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दिल की बात कहते नजर आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी जान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं, बीती शाम वह फिल्मफेयर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के मजेदार जवाब दिए। इसी बीच एक ने उनसे पूछा, आप पूरे इंडिया के भाईजान है और आपको जान से मारने की धमकियां मिलती है, इसे कैसे देखते है आप, जवाब देते हुए सलमान बोले- पूरे इंडिया के भाईजान नहीं है हम, किसी की जान भी है। भाईजान उनके लिए है जो भाई है और उनके लिए है जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं। सलमान का यह वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने सलमान से पूछा- भाईजान शादी कब कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा- अलग ही स्वैग है भाई का। एक बोला- टॉपिक चेंज कर दिया। एक बोला- मतलब अभी शादी की उम्मीद है।