NMACC इवेंट में सलमान खान ने अपने अंदाज़ से इतर एक नया ही अंदाज़ दिखाया है। दरअसल जब वे मीडिया के सामने पोज देने आए तो, उन्होंने खुद को बोर्ड के आगे रहने की बजाए पैपराजी के साथ पिक्स क्लिक करवाईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । NMACC इवेंट में सलमान खान ( Salman Khan) ने अपने अंदाज़ से इतर एक नया ही अंदाज़ दिखाया है। दरअसल जब वे मीडिया के सामने पोज देने आए तो, उन्होंने खुद को बोर्ड के आगे रहने की बजाए पैपराजी के साथ पिक्स क्लिक करवाईं। अंबानी फैमिली के कल्चरल सेंटर की ओपनिंग के दूसरे दिन भी सितारों का जमावड़ा लगा रहा । बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस इवेंट में शान से शिरकत करते नज़र आए । बॉलीवुड के सुल्तान भी दोनों दिन इस इवेंट में पहुंचे। इस बार सलमान ने पैपराज़ी को दिल जीत लिया । दरअसल वे अपने बोर्ड को छोड़कर अपोजिट तरफ आ गए । इसके बाद एक कैमरामेन ने सभी वीडियो जर्नलिस्ट के साथ उनके पोज लिए ।