कौन है वो हीरोइन, जिसे सलमान खान ने दी धमकी तो हो गया था बुरा हाल

सलमान खान ने 'तेरे नाम' के सेट पर अपनी को-एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन को एक सीन से पहले मजाकिया धमकी दी, जिससे वे घबरा गईं और उनके हाथ कांपने लगे। बाद में पता चला कि यह सिर्फ एक मजाक था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। रियल लाइफ में उनका गुस्सा काफी तेज है। उनके गुस्से से कई लोग डरते हैं। वहीं एक बार सलमान की एक को-एक्ट्रस ने कुछ शॉकिंग खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि कैसे एक सीन से पहले सलमान खान ने धमकाया था, जिससे वो काफी डर गई थीं और घबराहट से कांपने लगी थीं।

इंदिरा कृष्णन का खुलासा

Latest Videos

यह किस्सा सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' का है, जो साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ भूमिका चावला लीड रोल में नजर आए थे। वहीं इस फिल्म में इंदिरा कृष्णन भी थीं। फिल्म में उन्होंने भूमिका की बड़ी बहन की भूमिका निभाई थी। इस बारे में बात करते हुए इंदिरा कृष्णन ने कहा था, 'फिल्म में एक सीन था, जहां उन्हें सलमान खान को थप्पड़ मारना था। ऐसे में सलमान ने मेरे साथ मजाक किया। उन्होंने मुझसे कहा कि थोड़ा सा भी लगा ना इंदिरा, तो देखने में क्या करता हूं। मैं हंगामा मचा दूंगा। उनकी यह बात सुनकर मैं काफी डर गई और फिर मेरे डर से मेरे हाथ कांपने लगे थे। वे सीन को अच्छे से करने के लिए मेरे ऊपर बहुत प्रेशर आ गया था। फिर थोड़ी देर बाद मुझे पता चला कि यह एक मजाक था।'

'तेरे नाम' को सतीश कौशिक ने किया था डायरेक्ट

पॉपुलर फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान खान ने राधे का किरदार निभाया था। वहीं भूमिका चावला ने फिल्म में निर्जरा का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में सलमान खान और भूमिका चावला के अलावा रवि किशन, महिमा चौधरी जैसे सेलेब्स ने काम किया था। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 24.54 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था।

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो 'टाइगर वर्सेज पठान', 'किक 2', 'दबंग 4', जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

और पढ़ें..

बैकलेस ड्रैस में अनन्या पांडे ने लगाई आग, हॉटनेस के दीवाने हुए फैंस

Share this article
click me!

Latest Videos

One Nation One Election को कैबिनेट की मंजूरी, जानें आगे की प्रक्रिया और 5 सबसे बड़े लाभ
न होम मिनिस्ट्री न रेवेन्यू! Amit Shah के घर पर मंथन के बाद Eknath Shinde को झटका देने की तैयारी
LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |
Kapoor family meets PM Modi: जब PM मोदी से मिले कपूर, क्यों मिस किए गए तैमूर #Shorts
क्या ईरान से अभी भी संबंध रखेगा Syria? भारत पर क्या पड़ेगा असर और क्या हैं संभावना?