सलमान खान Da-Bang टूर के लिए रवाना, टाइट सिक्टोरिटी के बीच फैंस को इस तरह किया विश, वीडियो में देखें भाईजान का स्वैग

सलमान खान कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे । वे यहां Da-Bang टूर के तहत परफॉर्म भी करेंगे।  इससे पहले सुपर स्टार ने फैंस को पहले हाय फिर नमस्ते फिर सलाम करते हुए अभिवादन किया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan will meet Mamta Banerjee in Kolkata । सलमान खान को लॉरेंस विश्नोई गिरोह से धमकी मिलने के बाद सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। किसी का भाई किसी की जान एक्टर ने हाल ही में मुंबई के कलीना एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए फ्लाइट पकड़ी । सलमान के साथ सशस्त्र गार्ड मौजूद थे। इस दौरान भाईजान ने अपने फैंस को दूर से ही विश किया । सलीम खान के बेटे ने फैंस को पहले हाय फिर नमस्ते फिर सलाम करते हुए विश किया ।  सलमान खान ने  इशारा कर दिया है कि भले ही वे   टीएमसी  की लीडर और सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे लेकिन वे अपने सभी फैंस के दिलों में जगह बनाने के लिए कोलकाता जा रहे हैं।  

जानकारी के मुताबिक सलमान कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे । सुपरस्टार यहां Da-Bang टूर के तहत परफॉर्म भी  करेंगे। इसमें उनके फैंस की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद जताई है। 
 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more