आखिर क्यों सलमान खान को देखते ही लगा जोरदार झटका, VIRAL VIDEO देख समझे माजरा

Salman Khan New Look. सलमान खान एकदम न्यू लुक में सामने आए, जिसे देखने के बाद हर कोई शॉक्ड रह गया। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा, जिसपर लोग कमेंट्स कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती रात सलमान खान (Salman Khan) को एकदम नए लुक स्पॉट किया गया। दरअसल, सलमान बाल्ड लुक में नजर आए, जिसे देखने के बाद लोग शॉक्ड तो है ही साथ ही कई तरह के सवाल भी कर रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान गंजे दिख रहे है। उन्होंने काले रंग की हाफ शर्ट और जीन्स कैरी कर रखी है। भीड़ से घिरे सलमान को बॉडीगार्ड्स प्रोटेक्ट करते नजर आए। वीडियो देख एक ने पूछा- क्या तेरे नाम 2 आने वाली है। एक ने सलमान को गजनी तक कह दिया। एक अन्य ने लिखा- लगता है टाइगर, जवान का प्रमोशन कर रहा है।  एक बोला-  भाई की पर्सनैलिटी और स्वैग जबरदस्त है। इसी तरह कईयों ने कमेंट्स किए तो कुछ ने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया।

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more