Salman Khan New Look. सलमान खान एकदम न्यू लुक में सामने आए, जिसे देखने के बाद हर कोई शॉक्ड रह गया। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा, जिसपर लोग कमेंट्स कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती रात सलमान खान (Salman Khan) को एकदम नए लुक स्पॉट किया गया। दरअसल, सलमान बाल्ड लुक में नजर आए, जिसे देखने के बाद लोग शॉक्ड तो है ही साथ ही कई तरह के सवाल भी कर रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान गंजे दिख रहे है। उन्होंने काले रंग की हाफ शर्ट और जीन्स कैरी कर रखी है। भीड़ से घिरे सलमान को बॉडीगार्ड्स प्रोटेक्ट करते नजर आए। वीडियो देख एक ने पूछा- क्या तेरे नाम 2 आने वाली है। एक ने सलमान को गजनी तक कह दिया। एक अन्य ने लिखा- लगता है टाइगर, जवान का प्रमोशन कर रहा है। एक बोला- भाई की पर्सनैलिटी और स्वैग जबरदस्त है। इसी तरह कईयों ने कमेंट्स किए तो कुछ ने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया।