
Salman New Car Stories Sanjay Dutt Keys Thrown Sea : सलमान खान और संजय दत्त की फ्रेंडशिप बॉलीवुड में बेहद फेमस है। दबंग खान तो संजय दत्त को बड़े भाई की तरह मानते हैं। दोनों के बीच दोस्ती के साथ गहरा रिश्ता है। सलमान और संजय दत्त अक्सर एक दूसरे को सपोर्ट करते दिखते हैं। दोनों एक दूसरे के घर पर भी पार्टी करने पहुंचते हैं। हाल ही में सलमान ने एक ऐसा किस्सा सुनााया जिसे सुनकर आपको लग सकता है कि शायद इस घटना के बाद वे दोनों कभी एक दूसरे के दोस्त नहीं रहेगे।
ये भी पढ़ें-
'सांसदों से ज्यादा सभ्य था रावण', बस थोड़ा शरारती, एक्ट्रेस की पोस्ट पर बवाल?
सलमान ने एक शो में बताया था कि उनके छोटे भाई सोहेल खान द्वारा डायरेक्ट फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' में संजय दत्त ने कैमियो किया था। इस फिल्म खत्म होने के बाद एक पार्टी में सलमान ने एक नई इम्पोर्ट की कार को संजय दत्त को दिखाया। ये उस समय भारत में किसी और के पास नहीं थी। करोड़ों की कीमत वाली इस कार की केवल एक चाबी ही होती है। वे इसे संजय को देने चाहते थे। लेकिन जब कार में बैठे तो पता नहीं संजय को क्या सूझी, उन्होंने कार की चाबी निकालकर समंदर में फेंक दी। करोड़ों की कार की इकलौती चाबी थी। इसके बाद उनकी पूरी टीम चार दिन में वो चाबी समंदर में खोज पाई थी।
ये भी पढ़ें-
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण- जान्हवी का जलवा, तीसरी सबसे बेस्ट रोमांटिक ओपनर मूवी
इस अजीबो-गरीब हरकत के बाद सलमान खान को काफी परेशान भी होना पड़ा था। चार दिन तक उस चाबी को ढूंढने में लगे रहे। यह किस्सा सलमान ने मजाकिया अंदाज में जरुर सुनाया लेकिन उनका दर्द साफ नजर आया, बावजूद इसके दोनों की दोस्ती में कई फर्क नहीं पड़ा। उनसे पूछा गया कि आखिर संजू बाबा ने ऐसा क्यों किया। तो सलमान ने हंसकर ये बात टाल दी।
सलमान और संजय दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। सलमान खान ने प्यार किया तो डरना क्या, 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान', और 'एक था टाइगर' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। वहीं संजय दत्त खलनायक, नाम, 'कलंक', 'मुश्किल' जैसी फिल्मों से नाम कमा चुके हैं। दोनों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई है। इस जोड़ी ने साजन जैसी ब्लॉकबस्टर में साथ काम किया है।