फिल्म 'सनम तेरी कसम' की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी से शादी करे ली है। इसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
मावरा होकेन ने इन फोटोज को शेयर कर लिखा, 'और सारी उथल-पुथल के बीच, मैंने तुम्हें ढूंढ लिया। बिस्मिल्लाह।'
इन फोटोज में मावरा होकेन की शादी की खुशी साफ नजर आ रही है। वहीं फोटोज को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हे बधाई दे रहे हैं।
मावरा होकेन ने अपनी शादी में ग्रीन लहंगा पहना। इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टे को पेयर किया।
मावरा ने अपने आउटफिट के साथ हैवी जूलरी पहनी। वहीं उन्होंने अपना मेकअप मिनिमल रखा।
वहीं मावरा के पति अमीर गिलानी ने इस स्पेशल डे पर ब्लैक कुर्ता पायजामा पहना। इसके साथ उन्होंने मैचिंग स्टोल पेयर किया।
आपको बता दें मावरा और आमिर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने इस रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था।
मावरा और आमिर साल 2020 में सबात नाम के शो में साथ दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्हें साल 2023 में नीम नमक नाम के शो में देखा गया था।
और पढ़ें..
जीन्स एडजस्ट की, टी-शर्ट नीचे सरकाया, फिर जाह्नवी कपूर ने दिए किलर पोज, 6 PHOTOS
Anshika Shukla