Sangeeta Bijlani Video. संगीता बिजलानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर दौड़ लगाती नजर आ रही है। दरअसल, वे एयरपोर्ट पर लेट पहुंची और फ्लाइट मिस ना हो इसके लिए उन्हें दौ़ लगानी पड़ी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) कुछ घंटे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर दौड़ती-भागती नजर आईं। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 63 साल की संगीता बिजलानी ने ग्लैमरस लुक में एयरपोर्ट पर एंट्री मारी। उन्होंने डैनिम आउटफिट कैरी कर रखा था। संगीता के बाल खुले थे और उन्होंने गॉगल भी लगा रखा था। फोटोग्राफर्स के कहने पर संगीता ने स्माइल के साथ पोज लेकिन फिर वह जल्दी में दिखीं। उन्होंने चैक इन किया और तेजी से अंदर की तरफ दौड़ लगा दी। उनके वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- जवानी की कौन सी गोली खाती हो। इसकी तरह तो यंगस्टर्स तक दौड़ नहीं लगा सकते। एक अन्य ने लिखा- ये 63 साल की अम्मा जी तो बहुत ज्यादा एक्टिव लग रही हैं, हमारे यहां तो इतनी उम्र में लाठी का सहारा लेकर चलते हैं। एक बोला- इसे देखकर लगता नहीं कि ये 63 साल की हैं। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।