8. कॉमेडी ड्रामा फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस 2003 में आई थी। इसमें संजय दत्त, ग्रेसी सिंह, जिमी शेरगिल, अरशद वारसी, रोहिणी हट्टंगड़ी और बोमन ईरानी लीड रोल में थे। इस फिल्म को तेलुगु में शंकर दादा एमबीबीएस, तमिल में वसूल राजा एमबीबीएस, कन्नड़ में उप्पी दादा एमबीबीएस और सिंहल में डॉ. नवरियान के नाम से बनाया गया था। संजय की इसी फिल्म के सबसे ज्यादा रीमेक बने।