
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) को फिल्म इ्ंडस्ट्री में 43 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 1981 में आई फिल्म रॉकी (Rocky) से बतौर लीड हीरो बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म उनके पिता सुनील दत्त ने उन्हें लॉन्च करने के लिए बनाई थी। पहली फिल्म हिट होने के बाद संजय को फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। हालांकि, उनके ड्रग्स लेने की लत के कारण उन्हें कई फिल्मों से हाथ भी धोना पड़ा। कहा जाता है कि रॉकी की शूटिंग के दौरान भी वे सेट नशे की हालत में पहुंचते थे। डेब्यू के बाद लगातार संजय काम करते रहे लेकिन कोई फिल्म हिट नहीं हुई। फिर 1986 में आई फिल्म नाम (Naam) ने संजय के सितारें बुलंद किए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।
संजय दत्त के पास मिले थे अवैध हथियार
1993 में संजय दत्त अचानक सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल, उनका नाम मुंबई बम धमाकों के बाद अंडरवर्ल्ड से जुड़ गया था और उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए थे। इस दौरान उनकी फिल्म खलनायक रिलीज के लिए तैयार थी। हालांकि, खलनायक की रिलीज से पहले ही संजय को गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के वक्त वे मॉरिशस में फिल्म आतिश की शूटिंग कर रहे थे। 18 दिन जेल में रहने के बाद वे बाहर आ गए थे। जुलाई 1994 में उनकी बेल कैंसिल हुई और उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया। अक्टूबर 1995 को उन्हें बेल पर रिहा किया गया।
जेल आना-जाना लगा रहा संजय दत्त का
जुलाई 2007 को टाडा कोर्ट ने उन्हें फिर सजा सुनाई थी। वे 2007 में 2 बार जेल गए और जमानत पर वापस आए। इस दौरान उनकी फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई शूटआउट एट लोखंडवाला, धमाल, दस कहानियां जैसी फिल्में रिलीज हुई। फिर 2013 में टाडा अदालत ने संजय को पांच साल की सजा सुनाई गई। हालांकि, 17 महीने 6 दिन की जेल सजा पहले ही काट चुके थे। इस तरह संजय 2016 को जेल से रिहा हुए।
विवादों में रहे फिर भी संजय दत्त ने दी हिट फिल्में
संजय दत्त ने काफी वक्त जेल में गुजारा बावजूद इसके वे फिल्मों में भी काम करते रहे। उनकी अग्निपथ, सन ऑफ सरदार, पीके जैसी कई फिल्में आई और हिट रही। इस दौरान उनकी पुलिसगिरी, रास्कल,जिला गाजियाबाद, जंजीर, लम्हा जैसी कई फिल्में सुपरफ्लॉप भी रही।
2022 से पलटा संजय दत्त का बॉक्स ऑफिस गेम
संजय दत्त ने फिल्मों में दोबारा काम शुरू करने का सोचा तो इस दौरान पता चला उन्हें कैंसर है। उन्होंने इससे भी हार नहीं मानी और अपना इलाज कराकर वापस लौटे। 2022 उनके लिए शानदार साबित हुआ। उनकी फिल्म केजीएफ 2 रिलीज हुई, जिसमें बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया। फिल्म ने करीब 1250 करोड़ की कमाई की।
2023 भी लकी रहा संजय दत्त के लिए
संजय दत्त के लिए 2023 भी बहुत लकी रही। इस दौरान उनकी 2 फिल्में जवान और लियो रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस हिला दिया। जवान ने जहां 1050 करोड़ का बिजनेस किया, वहीं लियो ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में
संजय दत्त, अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगे, जो इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। इसके अलावा वे साउथ फिल्म डबल आईस्मार्ट, केडी द डेविल, द गुड महाराजा, बाप, हाउसफुल 5 में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें...
खून से लथपथ सनी देओल की किसने की थी चप्पलों से पिटाई, शॉकिंग खुलासा
क्यों नहीं हो रही 44 साल के प्रभास की शादी, ऐसे खुला चौंकाने वाला राज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।