Sanjay Dutt Out From Son Of Sardaar. अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म से संजय दत्त का पत्ता कट गया है। ऐसा क्यों हुआ इसकी जानकारी भी सामने आई है, आइए जानते हैं...
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) को लेकर चर्चा में बने हैं। इसी बीच उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) को लेकर अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि फिल्म से संजय दत्त (Sanjay Dutt) का पत्ता कट गया है। अब उनकी जगह मूवी में भोजपुरी स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) नजर आएंगे। ऐसा क्यों हुआ इसका कारण भी सामने आया है। वैसे, आपको बता दें कि अजय की फिल्म सन ऑफ सरदार 2012 में आई थी, जिसका अब सीक्वल बनने जा रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया था और 169.98 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म का बजट 30 करोड़ था।
क्यों हुई संजय दत्त की Son Of Sardaar 2 से छुट्टी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त को वीजा कॉम्पलिकेशन्स के कारण सन ऑफ सरदार 2 से पीछे हटना पड़ा। साउथ और बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाले संजय दत्त को उस वक्त जोरदार झटका लगा जब उनका यूके वीजा आवेदन खारिज कर दिया गया। मिड-डे ने बताया कि रवि किशन अब संजय दत्त की जगह लेंगे। मृणाल ठाकुर अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में की जानी है। संजय दत्त के यूके वीजा रिजेक्शन उनकी 1993 की गिरफ्तारी से जुड़ा है। सूत्र से मिली जानकारी की मानें तो 1993 में अपनी गिरफ्तारी के बाद से संजय ने अमेरिका की यात्रा की है, लेकिन यूके वीजा हासिल करने के उनके कई प्रयास बेकार गए और सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग यूके में होगी। जब अजय की टीम को संजय के वीजा कॉम्पलिकेशन्स के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत उनकी जगह रवि किशन को मूवी में ले लिया।
यहां भी हो सकती है संजय दत्त के साथ दिक्कत
बता दें कि संजय दत्त की वीजा संबंधी दिक्कत अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 में भी हो सकती हैं, जिसकी शूटिंग इसी साल सितंबर में लंदन में शुरू होने वाली है। हालांकि, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इसका समाधान ढूंढ लिया है। सूत्र ने बताया कि जहां स्टार्स के साथ शूटिंग लंदन में शुरू होगी, वहीं संजू के सभी हिस्से मुंबई में फिल्माए जाएंगे। इससे पहले मई में संजय दत्त को हेल्थ इश्यू के कारण कॉमेडी फिल्म वेलकम टू द जंगल से बाहर होना पड़ा था।
संजय दत्त के साथ लीगल प्रॉब्लम
संजय दत्त के साथ लीगल प्रॉब्लम अप्रैल 1993 में शुरू हुईं, जब उन्हें 1993 के बॉम्बे बम ब्लास्ट से संबंधित अवैध हथियार रखने के लिए टाडा और शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई गई और कई जमानतों के बावजूद उन्होंने 2016 में जेल की सजा पूरी की थी।
ये भी पढ़ें...
Ghudchadi Screening: 49 की रवीना टंडन ने ढाया कहर, ये CELEBS भी दिखें
2024 की TOP 10 मूवीज, इंडियन BO पर 3 ही 100Cr पार, लिस्ट में 2 FLOP भी