सारा अली खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो समुद्र किनारे बारिश के मजे लेती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सभी लोग सारा की सादगी की तारीफ कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को हाल ही में मुंबई के बैंडस्टैंड पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो अपनी दोस्त के साथ बारिश का लुफ्त उठाने पहुंची थीं। अब वहां से सारा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी दोस्त के साथ गप्पे लड़ाती नजर आ रही हैं। इस दौरान वो ब्लैक कलर की स्पेक्डी और शॉर्ट्स पहने हुए नजर आईं। सारा ने पैपराजी को देख जमकर पोज भी दिए। इसके बाद सारा कार नहीं बल्कि ऑटो में बैठकर वहां से निकल गईं। अब सारा के इस क्यूट वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं लोग उनके नो मेकअप लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सारा की यह सादगी ही सबको दीवाना बना देती है। जहां एक फैन ने लिखा, 'इस वीडियो ने दिन बना दिया।' दूसरे ने लिखा, 'सारा बहुत डाउन टू अर्थ हैं।' वहीं कुछ लोगों ने सारा को ट्रोल भी किया, जहां एक यूजर ने लिखा, 'सारा ऐसी चीजें सिर्फ पब्लिसिटी के लिए करती हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'सारा को मुंबई में भी कोई नहीं जानता। इसलिए कोई उन्हें भाव नहीं दे रहा है।'
आपको बता दें सारा इन दिनों 'जरा हटके जरा जरा बचके' की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने अब तक 60 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।