सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी इस इवेंट में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हो चुकी हैं । सारा एयरपोर्ट पर स्टनिंग लुक में पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने ब्लैक जैकेट के साथ ब्लू डेनिम टॉप और जींस पहनी थी ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Cannes Film Festival 2023 : कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सेलेब्रिटी धूम मचाने के लिए तैयार हैं। 16 मई से शुरू होने वाले इस इवेंट में सितारों का जमावड़ा जुटने लगा है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी इस इवेंट में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हो चुकी हैं । सारा एयरपोर्ट पर स्टनिंग लुक में पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने ब्लैक जैकेट के साथ ब्लू डेनिम टॉप और जींस पहनी थी । इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग हिल्स भी कैरी की थी। सारा के खुले बाल उनके लुक को रिच बना रहे थे ।
इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ जमकर सेल्फी दीं । वहीं जब भीड़ बढ़ने लगी तो सारा अली खान को यहां से निकलना मुश्किल हो गया । हालांकि सारा के बाउंसर ने उन्हें सही सलामत एयरपोर्ट के एंट्री गेट तक पहुंचा दिया ।