Sara Ali Khan Spotted. सारा अली खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान वे काफी कलरफुल नजर आ रही थी। उनकी वीडियो वायरल हो रहा है और उन्हें एक वजह से ट्रोल किया जा रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सारा अली खान (Sara Ali Khan) कुछ देर पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने एक कलरफुल बैग कैरी कर रखा था। साथ ही पिंक कैप, स्टाइलिश गॉगल, जैकेट पहन रखी थी। उनके बाल खुले थे और उन्होंने बड़े ईयरिंग्स भी पहन रखे थे। उन्होंने चलते-चलते ही फोटोग्राफर्स को नमस्ते किया। सारा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका अतरंगी स्टाइल देख लोग उनकी तुलना रणवीर सिंह से कर रहे हैं। एक ने सारा के लुक पर कमेंट करते हुए उन्हें फीमेल रणवीर सिंह तक कह दिया। एक अन्य ने लिखा- हमारी अतरंगी आंटी। एक बोला- जोकर लग रही है। एक ने लिखा- नेपो किड। इसी तरह कईयों ने सारा के लुक पर कमेंट्स किए। सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार जरा हटके जरा बचके में नजर आई थीं। उनकी अपकमिंग फिल्म मेट्रो इन दिनों है।