अंबानी के इवेंट में हसीनाओं ने लगाया ग्लैमर का तड़का, सारा-जाह्नवी-रश्मिका ने बिखेरा जलवा, VIDEO

Bollywood Actresses At Jio World Plaza Event, बीती रात मुंबई में सितारों का मेला लगा। दरअसल, अंबानी ने अपने जियो वर्ल्ड प्लाजा का शुभारंभ किया। इवेंट के रैंप पर कई हसीनाओं ने अपना जलवा बिखेरा। इनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा की मंगलवार को मुंबई में लॉन्चिंग हुई। इस मौके पर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने पूरे परिवार के साथ इवेंट में मौजूद थे। इतना ही नहीं इवेंट में बॉलीवुड सितारों का मेला भी लगा। इस मौके पर एक रैम्प शो का आयोजन किया गया, जिसमें इंडस्ट्री की हसीनाओं ने अपना जलवा बिखेरा। सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने गोल्डन गाउन में टशन दिखाते हुए रैम्प पर वॉक किया। वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं, सोनम कपूर (Sonam Kapoor)मल्टी कलर गोल्डन लहंगा में नजर आई। स्मोकी आइज और बालों को टाइट बांधे सोनम का लुक बेहद ग्लैमरस दिख रहा था। रैम्प पर फिल्म एनिमल की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बोल्ड लुक में नजर आईं। सिल्वर गाउन में जाह्नवी कपूर ने महफिल में चार चांद लगा दिए। उन्होंने अपने स्टाइलिश लुक और अदाओं से सभी का दिल जीता। इवेंट से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more