
SD and RD Burman Kolkata House In Ruins: भारत के ग्रेट म्यूजिक डायरेक्टर एस एसडी बर्मन और आरडी बर्मन का कोलकाता वाला घर जर्जर हो चुका है। एक दौर में यहां संगीत की महफिलें सजा करती थी। इस घर के बाहर चौबीसे घंटों आने-जाने वालों का तांता लगा रहता था। लेकिन अब ये घर पूरी तरह वीरान है। रखरखाव के अभाव में कब गिर जाए, कोई नहीं जानता।
सिटी ऑफ जॉय के पॉश इलाके में मेन रोड पर स्थित इस बिल्डिंग में एसडी बर्मन ने अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि फिर उनका काम मुंबई में फैल गया। इससे ये घर में देखरेख के अभाव में पूरी तरह जर्जर गया है। सरकार ने भी इस ऐतिहासिक धरोहर को सहेज कर नहीं रखा। अब फैंस ने इस घर को बचाने का बीड़ा उठाया है।
कोलकाता में बर्मन पिता-पुत्र के घर को बचाने के लिए अब ऑनलाइन पिटीशन की शुरुआत की गई है। इमारत को बचाने के लिए बर्मन फैमिली के प्रशंसकों ने अब एक ऑनलाइन याचिका कार्यक्रम की शुरुआत की है, इसमें मांग की गई है कि बर्मन हाउस को एक म्यूजियम में बदल दिया जाए। बता दें कि जनवरी 2021 में, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साउथ एंड पार्क का नाम बदलकर संगीत सरणी कर दिया था, और तब इस घर को म्यूजियम में बदलने की संभावना जताई गई थी। हालांकि, ये वादे वर्षों से अधूरे ही रहे।
मेयर-इन-काउंसिल (पर्यावरण एवं विरासत) के मेंबर स्वपन समद्दार से इस पिटीशन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, "मुझे ऐसी कोई याचिका नहीं मिली है। अगर मुझे मिलती है, तो मैं आवश्यक कदम उठाउंगा।"
इससे पहले हाल ही में बांग्लादेश में सत्यजीत रे का पुश्तैनी घर जेसीबी से बढ़ा दिया था। इसको लेकर सोशल मीडियी पर खूब नारीजगी देखने को मिली थी।