September Release: 5 फिल्मों में होगा जबरदस्त क्लैश, सितंबर में रिलीज हो रही इतनी फिल्में

Published : Aug 31, 2025, 11:29 AM IST

September Films Release: सितंबर में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई फिल्में सिनेमाघरों में गदर मचाने रिलीज हो रही हैं। दर्शकों को एक्शन, थ्रिलर, हॉरर, रोमांस से भरपूर मूवीज देखने को मिलेंगी। वहीं, 5 फिल्में ऐसी हैं, जो एक ही तारीख को रिलीज हो रही हैं। 

PREV
19
फिल्म केडी: द डेविल

साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म केडी:द डेविल की रिलीज का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में ध्रुव सरजा लीड रोल में हैं। इनके साथ संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही भी नजर आएंगे। ये एक गैंगस्टर फिल्म है, जिसकी कहानी 70 के दशक पर बेस्ड है। ये 4 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

29
फिल्म बागी 4

बागी फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म बागी 4 एक्शन-थ्रिलर मूवी है, जो 5 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में टाइगर श्राफ, हरनाज संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त लीड रोल में है। बता दें कि फिल्म में टाइगर-संजय का खूंखार रूप देखने को मिलेगा। मूवी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

39
फिल्म दिल मद्रासी

साउथ सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म दिल मद्रासी की रिलीज का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। एआर मुरुगादास की इस फिल्म शिवाकार्तिकेय के साथ रुक्मिणी वासंथ और विद्युत जामवाल लीड रोल में है। फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी।

49
फिल्म द बंगाल फाइल्स

डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म द बंगाल फाइल्स भी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है। इसमें वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर के साथ पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार लीड रोल में हैं। मूवी में बंगाल का इतिहास और उसके कई घटनाएं देखने मिलेंगी।

59
फिल्म 31 डेज

कन्नड़ फिल्म 31 डेज भी 5 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसमें दर्शकों को रोमांच, कॉमेडी और हॉरर का तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म में निरंजन कुमार शेट्टी, पज्वली सुवर्णा, चिल्लर मंजू और अक्षय कारकला लीड रोल में हैं।

69
फिल्म घाटी

अनुष्का शेट्टी की तेलुगु थ्रिलर ड्रामा फिल्म घाटी को कृष जागरलामुंडी ने डायरेक्ट किया। इसमें उनके साथ विक्रम प्रभु लीड रोल में हैं। फिल्म में ड्रग्स की तस्करी और इसकी खोखली दुनिया के बारे में भी दिखाया गया है। ये मूवी 5 सितंबर को रिलीज होगी।

79
फिल्म एक चतुर नार

दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की फिल्म एक चतुर नार डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। ये मूवी 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।

89
फिल्म जॉली एलएलबी 3

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्मजॉली एलएलबी 3 का दर्शक बेसब्री से इंतजार के रहे हैं। बता दें कि इस मूवी के पहले पार्ट में जॉली का किरदार अरशद वारसी और दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ने निभाया था। तीसरे पार्ट में दोनों स्टार साथ में नजर आएंगे। फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी।

99
फिल्म हॉन्टेड 3डी घोस्ट ऑफ पास्ट

2011 की फिल्म हॉन्टेड 3D का सीक्वल हॉन्टेड 3डी घोस्ट ऑफ पास्ट के डायरेक्टर विक्रम भट्ट हैं। फिल्म में महाअक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे लीड रोल में हैं। मूवी 26 सितंबर को रिलीज होगी ।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories